Mar 21, 2024

ये वादियां, ये फिजाएं बुला रही हैं तुम्हें; नाम सुनकर तबीयत हरी हो जाएगी

Digpal Singh

इस जगह के लिए यह गीत बिल्कुल मुफीद है, क्योंकि यह जगह आपका मन हर लेगी।

Credit: Times Now Digital

भूले-बिसरे रेलवे स्टेशन

तुझसे नाराज नहीं जिंदगी, हैरान हूं मैं... यह गाना भी इस जगह के लिए बिल्कुल सटीक है।

Credit: Times Now Digital

तुझसे नाराज नहीं जिंदगी... इसलिए क्योंकि इस गाने की शूटिंग इसी जगह हुई थी।

Credit: Times Now Digital

जी हां, सही पहचाना आपने हम नैनीताल के पास खूबसूरत रामगढ़ की ही बात कर रहे हैं।

Credit: Times Now Digital

रामगढ़ में कहां घूमें

रामगढ़ इतना खूबसूरत है कि इसे हिडन ज्वेल कहा जाता है।

Credit: Times Now Digital

नाथुआखान नाम से यहां एक खूबसूरत झील भी है, जिसमें आप बोटिंग कर सकते हैं।

Credit: Times Now Digital

इस इलाके में बहुत से फल होते हैं, इसलिए इसे फ्रूट बाउल ऑफ कुमाऊं भी कहते हैं।

Credit: Times Now Digital

यहां पर सेब, आडू, नाशपाती, कीवी, अखरोट, माल्टा, प्लम जैसे कई फल होते हैं।

Credit: Times Now Digital

यहां पर महादेवी वर्मा का संग्रहालय है और उनसे जुड़ी चीजें आप देख सकते हैं।

Credit: Times Now Digital

सर्दियों में यहां 3 फीट मोटी बर्फ की चादर बिछ जाती है, गर्मियां बड़ी सुहावनी होती हैं।

Credit: Times Now Digital

दो हिस्सों में बंटे इस कस्बे के मल्ला रामगढ़ से हिमालय का खूबसूरत नजारा दिखता है।

Credit: Times Now Digital

देश जब गुलाम था, उस समय रामगढ़ अंग्रेज आर्मी का कैंट एरिया था।

Credit: Times Now Digital

Thanks For Reading!

Next: ​​ये है कानपुर की सबसे सस्ती मार्केट, कौड़ियों के भाव में खरीदें खूबसूरत ड्रेस​