Mar 2, 2024

ये है उत्तराखंड का सबसे अमीर जिला, आपने सोचा भी नहीं होगा ये नाम

Digpal Singh

देहरादून-नैनीताल नहीं

अगर आप सोच रहे हैं कि उत्तराखंड का सबसे अमीर जिला देहरादून या नैनीताल होगा तो आप गलत हैं।

Credit: Twitter

भैरवगढ़ी मंदिर कैसे पहुंचें

पर कैपिटा इनकम है आधार

यहां अमीर जिले का आकलन साल 2021-22 की पर कैपिटा इनकम के आधार पर किया गया है।

Credit: Twitter

हरिद्वार सबसे अमीर

हरिद्वार में पर कैपिटा इनकम 3 लाख, 62 हजार, 688 रुपये है और यह सबसे अमीर जिला है।

Credit: Twitter

गोलू देवता का मंदिर

उधमसिंह नंबर नंबर दो

उधमसिंह में औद्योगिक इकाइयां काफी हैं। 2 लाख, 69 हजार, 70 रुपये पर कैपिटा इनकम के साथ यह हरिद्वार के बाद दूसरे नंबर पर है।

Credit: Twitter

देहरादून तीसरे नंबर पर

देहरादून राज्य की राजधानी जरूर है, लेकिन पर 2 लाख, 35 हजार,707 कैपिटा इनकम के साथ यह तीसरे नंबर पर है।

Credit: Twitter

नैनीताल का नंबर चौथा

पर्यटकों के बीच खासा मशहूर नैनीताल 1 लाख, 90 हजार, 627 के साथ पर कैपिटा इनकम के मामले में तीसरे नंबर पर है।

Credit: Twitter

अल्मोड़ा की सिंगोड़ी

पांचवे नंबर पर चमोली

धार्मिक पर्यटन के लिए मशहूर चमोली की पर कैपिटा इनकम 1 लाख,27 हजार, 330 रुपये है और यह चौथे नंबर पर है।

Credit: Twitter

टॉप 10 में भी जिले भी हैं

चंपावत 1,16,136, पौड़ी 1,08,640 और उत्तरकाशी 1,07,281 रुपये पर कैपिटा इनकम के साथ छठे, सातवें और आठवें नंबर पर हैं।

Credit: Twitter

टिहरी-अल्मोड़ा की अमीरी

टिहरी 1,03,345 और अल्मोड़ा 1,00,844 पर कैपिटा इनकम के साथ राज्य में 9वें और 10वें नंबर पर हैं।

Credit: Twitter

मुफ्त बिजली योजना

ये हैं बॉटम थ्री

बागेश्वर 98,755, रुद्रप्रयाग 93,160 और पिथौरागढ़ 18,678 पर कैपिटा इनकम के साथ सबसे गरीब जिले हैं।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: कानपुर की तंबाकू कंपनी पर IT Raid, डायमंड घड़ी समेत मिली ये चीजें