Sep 14, 2023
भारत में मंदिरों और मस्जिदों की कमी नहीं है। जिस शहर, जिले में आप चले जाएं आपको मंदिर-मस्जिद के दर्शन हो जाएंगे। लेकिन, इसी भारत में कई मंदिर ऐसे भी हैं, जो अजीबोगरीब कारणों से चर्चा में रहते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही अनोखे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, सास-बहू के नाम से मशहूर है।
Credit: social-media
आज तक आपने कृष्ण के, राम के, शिव के, हनुमान जी के मंदिर देखे होंगे या उसके बारे में सुना होगा।
Credit: social-media
लेकिन, सास-बहू मंदिर के बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे।
Credit: social-media
अगर आप भी इस मंदिर के बारे में नहीं जानते हैं, तो आज जरूर जान लीजिए।
Credit: social-media
यह अनोखा मंदिर कहीं और नहीं बल्कि राजस्थान के उदयपुर से 23 किमी दूर नागदा गांव में मौजूद है।
Credit: social-media
बताया जाता है कि कच्छवाहा वंश के राजा महिपाल ने अपनी पत्नी के लिए इस मंदिर का निर्माण करवाया था।
Credit: social-media
यह मंदिर भगवान विष्णु का है। लेकिन, राजा की बहू शिव भक्त थीं तो उन्होंने उसके बगल में शिव मंदिर का भी निर्माण करवा दिया।
Credit: social-media
दोनों मंदिरों को सहस्त्रबाहू कहा जाने लगा। लोग इस मंदिर को सही तरीके से बोल नहीं पाते थे, तो इसका नाम सास-बहू का मंदिर पड़ गया।
Credit: social-media
आज भी लोग इस मंदिर को सास-बहू मंदिर के नाम से ही जानते हैं।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More