Sep 14, 2023

भारत के इस शहर में है सास-बहू का मंदिर, दिग्गज भी नहीं जानते होंगे सच्चाई

Kaushlendra Pathak

काफी संख्या में मंदिर-मस्जिद

भारत में मंदिरों और मस्जिदों की कमी नहीं है। जिस शहर, जिले में आप चले जाएं आपको मंदिर-मस्जिद के दर्शन हो जाएंगे। लेकिन, इसी भारत में कई मंदिर ऐसे भी हैं, जो अजीबोगरीब कारणों से चर्चा में रहते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही अनोखे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, सास-बहू के नाम से मशहूर है।

Credit: social-media

आज तक आपने कई मंदिर देखे होंगे

आज तक आपने कृष्ण के, राम के, शिव के, हनुमान जी के मंदिर देखे होंगे या उसके बारे में सुना होगा।

Credit: social-media

सास-बहू का मंदिर

लेकिन, सास-बहू मंदिर के बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे।

Credit: social-media

आज जान लीजिए इस मंदिर के बारे में

अगर आप भी इस मंदिर के बारे में नहीं जानते हैं, तो आज जरूर जान लीजिए।

Credit: social-media

उदयपुर में है यह अनोखा मंदिर

यह अनोखा मंदिर कहीं और नहीं बल्कि राजस्थान के उदयपुर से 23 किमी दूर नागदा गांव में मौजूद है।

Credit: social-media

कच्छवाहा वंश के राजा ने बनवाया था मंदिर

बताया जाता है कि कच्छवाहा वंश के राजा महिपाल ने अपनी पत्नी के लिए इस मंदिर का निर्माण करवाया था।

Credit: social-media

विष्णु जी को समर्पित है यह मंदिर

यह मंदिर भगवान विष्णु का है। लेकिन, राजा की बहू शिव भक्त थीं तो उन्होंने उसके बगल में शिव मंदिर का भी निर्माण करवा दिया।

Credit: social-media

मंदिर को कहा जाता था ​सहस्त्र​बाहू​

दोनों मंदिरों को सहस्त्र​बाहू कहा जाने लगा। लोग इस मंदिर को सही तरीके से बोल नहीं पाते थे, तो इसका नाम सास-बहू का मंदिर पड़ गया।

Credit: social-media

सास-बहू नाम से फेमस

आज भी लोग इस मंदिर को सास-बहू मंदिर के नाम से ही जानते हैं।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: टाइपराइटर के हिंदी की-बोर्ड का अविष्कार किसने किया था, इस मशहूर शहर से है गहरा नाता