Oct 30, 2024

जयपुर के सबसे सस्ते इलाके, किराए पर रहने के लिए हैं बेस्ट

Digpal Singh

टोंक रोड

साउथ जयपुर में यह इलाका तेजी से आगे बढ़ रहा है। जयपुर में सबसे ज्यादा कॉमर्शियल और रिटेल एक्सपेंशन यहीं हो रहा है। यहां 5 हजार रुपये में 2 BHK घर मिल जाता है।

Credit: Twitter

मालवीय नगर

साउथ जयपुर में मौजूद यह इलाका रेजिडेंशियल और इंडस्ट्रियल दोनों मिक्स एरिया है। यहां रोड कनेक्टिविटी अच्छी है और यहां पर 7000 रुपये में 2 BHK घर मिल जाता है।

Credit: Twitter

पंजाब का सबसे ठंडा इलाका

वैशाली नगर

सेंट्रल जयपुर में मौजूद इस इलाके में अस्पताल, स्कूल-कॉलेज और शॉपिंग सेंटर मौजूद हैं। यहां पर भी 2 BHK घर का किराया 5000 रुपये से शुरू हो जाता है।

Credit: Twitter

अजमेर रोड

इस इलाके को हाल ही में डेवलप किया गया है। दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रीय कॉरिडोर के पास मौजूद इस इलाके में 6000 रुपये में 2 बीएचके घर किराए पर मिल जाता है।

Credit: Twitter

दुर्गापुरा

साउथ जयपुर में यह काफी मशहूर रिहायशी इलाका है। यहां से दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन नजदीक ही है और इंटरनेशनल एयरपोर्ट सिर्फ 4 किमी दूर। यहां 5 हजार में 2 BHK घर मिल जाएगा।

Credit: Twitter

जगतपुरा

शहर के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में बसा यह इलाका शहर के हर कोने से अच्छे से जुड़ा है। रिजिडेंशियल और इंडस्ट्रियल एरिया के पास इस इलाके में 5 हजार रुपये में 2BHK घर मिल जाता है।

Credit: Twitter

मानसरोवर

यह इलाका काफी शांत है और यहां ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी अच्छी है। 9 सेक्टरों में बसे इस इलाके में 5000 रुपये में 2 BHK घर किराए पर मिल जाता है। किराए की जानकारी मशहूर प्रॉपर्टी पोर्टल मैजिक ब्रिक्स के अनुसार है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: भारत का ये शहर है सबसे खास, गोल्डन और सिल्वर सिटी नाम से है इसकी पहचान