Oct 30, 2024
साउथ जयपुर में यह इलाका तेजी से आगे बढ़ रहा है। जयपुर में सबसे ज्यादा कॉमर्शियल और रिटेल एक्सपेंशन यहीं हो रहा है। यहां 5 हजार रुपये में 2 BHK घर मिल जाता है।
Credit: Twitter
साउथ जयपुर में मौजूद यह इलाका रेजिडेंशियल और इंडस्ट्रियल दोनों मिक्स एरिया है। यहां रोड कनेक्टिविटी अच्छी है और यहां पर 7000 रुपये में 2 BHK घर मिल जाता है।
Credit: Twitter
सेंट्रल जयपुर में मौजूद इस इलाके में अस्पताल, स्कूल-कॉलेज और शॉपिंग सेंटर मौजूद हैं। यहां पर भी 2 BHK घर का किराया 5000 रुपये से शुरू हो जाता है।
Credit: Twitter
इस इलाके को हाल ही में डेवलप किया गया है। दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रीय कॉरिडोर के पास मौजूद इस इलाके में 6000 रुपये में 2 बीएचके घर किराए पर मिल जाता है।
Credit: Twitter
साउथ जयपुर में यह काफी मशहूर रिहायशी इलाका है। यहां से दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन नजदीक ही है और इंटरनेशनल एयरपोर्ट सिर्फ 4 किमी दूर। यहां 5 हजार में 2 BHK घर मिल जाएगा।
Credit: Twitter
शहर के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में बसा यह इलाका शहर के हर कोने से अच्छे से जुड़ा है। रिजिडेंशियल और इंडस्ट्रियल एरिया के पास इस इलाके में 5 हजार रुपये में 2BHK घर मिल जाता है।
Credit: Twitter
यह इलाका काफी शांत है और यहां ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी अच्छी है। 9 सेक्टरों में बसे इस इलाके में 5000 रुपये में 2 BHK घर किराए पर मिल जाता है। किराए की जानकारी मशहूर प्रॉपर्टी पोर्टल मैजिक ब्रिक्स के अनुसार है।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More