Oct 31, 2024

ठाणे की 7 सबसे पॉश सोसायटी, लाखों-करोड़ों में बिकता है एक मकान

Varsha Kushwaha

ठाणे को महाराष्ट्र में झीलों के शहर के नाम से जाना जाता है।

Credit: Social-Media

लेकिन क्या आप ठाणे की 7 सबसे पॉश सोसायटी के बारे में जानते हैं।

Credit: Social-Media

अगर नहीं तो आइए आपको 7 सबसे पॉश सोसायटी के बारे में बताएं -

Credit: Social-Media

हीरानंदानी एस्टेट

हीरानंदानी एस्टेट में ठाणे की सबसे पॉश सोसायटी है। यहां पास में अच्छे स्कूल, अस्पताल आदि स्थित है। सोसायटी में जिम, टेनिस कोर्ट व स्विमिंग पुल आदि सुविधाएं है। सुविधाओं से भरी इस पॉश सोसायटी में हर कोई रहना चाहता है।

Credit: Social-Media

रुस्तमजी अर्बनिया

रुस्तमजी अर्बनिया सोसायटी से ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे से 7 किमी, एयरपोर्ट 24.8 किमी और रेलवे स्टेशन की दूरी केवल 10 मिनट की है। यहां रिटेल सेंटर, स्पोर्ट्स क्लब, स्कूल भी हैं। यहां बच्चों के लिए वॉटर थीम पार्क भी है। अच्छी जीवनशैली के लिए ये एक अच्छा स्थान है।

Credit: Social-Media

दोस्ती विहार

ठाणे के दोस्ती विहार सोसायटी में क्लब हाउस, स्विमिंग पूल, टेनिस कोर्ट, पार्क, जिम और फ्लावर पार्क भी है। यहां से रेलवे स्टेशन की दूरी 4.2 किमी और ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे की दूरी 3 किमी है। रहने के लिए ठाणे के सबसे अच्छे स्थानों में से एक है।

Credit: Social-Media

लोधा अमारा (Lodha Amara)

ठाणे की लोधा अमारा सोसायटी में 6 क्लब हाउस स्थित है। यहां बच्चे जंगल, जिम और ट्री हाउस का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा यहां मंदिर, स्पोर्ट्स कोर्ट, स्विमिंग पूल जिम आदि भी है। मेट्रो स्टेशन सोसायटी से 10-15 मिनट दूर है और रेलवे स्टेशन 6 किमी दूर है।

Credit: Social-Media

शेठ एवलॉन (Sheth Avalon)

ठाणे की पॉश सोसायटी में से एक शेठ एवलॉन सोसायटी भी है। इस खूबसूरत टाउनशिप के आसपास स्कूल, अस्पताल और सुपरमार्केट स्थित है। रेलवे स्टेशन की दूरी मात्र 3.9 किमी है और अस्पताल की दूरी 10 मीटर। शहर के अन्य स्थानों से भी इसकी कनेक्टिवीटी अच्छी है।

Credit: Social-Media

लोधा स्टर्लिंग (Lodha Sterling)

ठाणे की सबसे पॉश सोसायटी में Lodha Sterling का नाम भी शामिल है। यहां लंदन के गार्डन स्क्वायर से प्रभावित होकर हरे-भरे गार्डन का निर्माण किया गया है। सोसायटी में तैयार हर घर खूबसूरती से तैयार किया गया है। शांति के साथ यहां आरामदायक महसूस होता है।

Credit: Social-Media

डायनामिक्स पार्कवुड्स

ठाणे की सबसे पॉश सोसायटी में शामिल डायनामिक्स पार्कवुड्स सोसायटी से मेट्रो स्टेशन की दूरी मात्र 2 से 3 मिनट की है। रेलवे स्टेशन 10 किमी और एयरपोर्ट 31 किमी दूर है। 15 मिनट की ड्राइव पर एक्सप्रेस हाईवे स्थित है। पास में स्कूल और डी--मार्ट स्थित है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: भारत-चीन के बीच लद्दाख में डिसएंगेजमेंट का काम पूरा, मुंह मीठा करवाकर हुई समझौते की शुरुआत