Jan 27, 2025

बेंगलुरु के 7 सबसे महंगे इलाके, अरबपतियों का है अड्डा

Varsha Kushwaha

​भारत के सबसे अमीर शहरों में कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु चौथे स्थान पर है। ​

Credit: Social Media

​लेकिन क्या आप बेंगलुरु के 7 सबसे महंगे इलाकों के बारे में जानते हैं। ​

Credit: Social Media

​इन इलाकों में 27 अरबपति रहते हैं। आइए आपको उन इलाकों के नाम बताएं - ​

Credit: Social Media

​इंदिरा नगर​



​बेंगलुरु का सबसे महंगा आवासीय इलाका इंदिरा नगर है। ये इलाका शहर के सबसे पसंदीदा रिहायशी इलाकों में से एक हैं। यहां कई आलीशान बंगले, हाई-एंड अपार्टमेंट है। यहां पास में कई कैफे, बुटीक शॉपिंग सेंटर आदि मौजूद है। नाइट लाइफ के लिए ये स्थान सबसे अच्छा है।


Credit: Social Media

You may also like

इस मुगल बादशाह को कब्र में भी नहीं मिला ...
बिहार का ये जिला कहलाता है चावल का कटोरा...

​कोरमंगला ​



​बेंगलुरु का दूसरा सबसे महंगा इलाका कोरमंगला है। यहां आईटी पार्क, शैक्षणिक संस्थान व कई व्यवसायिक केंद्र हैं। कोरमंगला में कई अच्छे बंगले और अपार्टमेंट हैं, जहां कई अरबपति और हाई नेटवर्थ वाले लोग रहते हैं। इस इलाके में कई अच्छे कैफे, शॉपिंग कॉम्पलेक्स भी हैं। सुविधाओं से भरे इस इलाके में जमीन की कीमतें भी बहुत अधिक है।

Credit: Social Media

​सदाशिव नगर​

बेंगलुरु का तीसरा सबसे महंगा इलाका है सदाशिव नगर। हरियाली से भरे इस इलाके में जमीनों की कीमतें आसमान छू रही हैं। आईटी हब और केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अच्छी कनेक्टिविटी है। शांत और शानदार जीवन के लिए यह एक अच्छा स्थान है।

Credit: Social Media

​शांतला नगर​



​बेंगलुरु के शांतला नगर में कई हाई प्रोफाइल लोग, बिजनेसमैन और राजनेता रहते हैं। यहां कई आवासीय परियोजनाएं है। साथ ही अच्छे स्कूल-कॉलेज और अस्पताल भी स्थित है। सुविधाओं से भरा ये इलाका अमीरों का अड्डा बन गया है। अन्य स्थानों से इस इलाके की कनेक्टिविटी बेहतर होने के नाते उसकी कीमत भी बहुत हाई है।


Credit: Social Media

​व्हाइटफील्ड​



​बेंगलुरु का पांचवां सबसे महंगा इलाका व्हाइटफील्ड है। ये इलाका कई आईटी पार्कों का घर हैं। यहां कई मॉल, शैक्षणिक संस्थान, पार्क, रेस्टोरेंट आदि मौजूद हैं। शानदार बंगलों के साथ हाई-एंड अपार्टमेंट में कई अमीर लोग रहते हैं। अच्छी जीवनशैली के लिए ये एक अच्छा स्थान है।


Credit: Social Media

​रिचमंड टाउन​



​ऐतिहासिक वास्तुकला और आधुनिक विलासिता के लिए बेंगलुरु का रिचमंड टाउन शहर के सबसे महंगे इलाकों में से एक है। यहां प्रीमियम आवासीय टॉवर हैं। अन्य स्थानों के साथ इस स्थान की बेहतर कनेक्टिविटी इसे और महंगा बनाती है। अच्छी जीवनशैली के लिए और सुविधाओं के लिए यह इलाका अमीर लोगों की पसंद है।


Credit: Social Media

​राजाजी नगर​​



​कमर्शियल और आवासीय स्थानों का सबसे अच्छा मिश्रण है राजाजी नगर। यह शहर का सातवां सबसे महंगा इलाका भी है। बीते कुछ सालों से इसका तेजी से विकास हो रहा है। शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मॉल, रेस्टोरेंट व मनोरंजक सुविधाओं के कारण अमीर लोग इस इलाके की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। सुविधाओं के साथ एक शांत वातावरण पसंद करने वाले लोगों के लिए यह इलाका बहुत अच्छा माना जाता है।


Credit: Social Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस मुगल बादशाह को कब्र में भी नहीं मिला सुकून, दो बार किया गया दफन

ऐसी और स्टोरीज देखें