Jan 23, 2025
Credit: Social Media
Credit: Social Media
Credit: Social Media
लखनऊ की इंदिरा नगर आवासीय इलाकों के मामले में शहर का सबसे महंगा इलाका है। यहां कई बिलेनियर रहते हैं। इंदिरा नगर में अस्पताल, मॉल और कई अच्छे शैक्षणिक संस्थान शामिल है।
Credit: Social Media
लखनऊ का हजरतगंज इलाका शहर का दूसरा सबसे महंगा आवासीय क्षेत्र है। यहां कई अमीर लोग रहते हैं। सुविधाओं के भरे इस इलाके में हर कोई रहना चाहता है। यहां प्रॉपर्टी की कीमतें भी बहुत अधिक है।
Credit: Social Media
शहर का तीसरे सबसे महंगे इलाके के तौर पर गोमती नगर एक्सटेंशन को जाना जाता है। यहां जमीन की कीमत बहुत हाई है। इस इलाके में कई हाई नेटवर्थ वाले लोग रहते है।
Credit: Social Media
लखनऊ का महानगर भी शहर के सबसे महंगे इलाकों में से एक है। यहां कई बड़े बंगले और बहुमंजिला अपार्टमेंट स्थित है। आलीशान घरों के मामले ये इलाका बहुत मशहूर है।
Credit: Social Media
अलीगंज लखनऊ के सबसे महंगे इलाकों में शामिल है। अच्छी जीवनशैली के लिए यहां हर कोई रहना चाहता है। इस इलाके में अच्छे स्कूल, कॉलेज, मॉल, मार्केट व कैफे स्थित है। सुविधाओं से भरे इस इलाके में कई हाई नेटवर्थ वाले लोग रहते हैं।
Credit: Social Media
लखनऊ का विभूति खंड शहर का 7वां सबसे महंगा इलाका है। यहां कई अच्छे स्कूल, अस���पताल आदि स्थित है। यहां आपको शानदार तरीके से बने हुए मल्टीस्टोरी अपार्टमेंट, प्लॉट और इंडीपेंडेंट हाउस देखने को मिलते हैं। हाई नेटवर्थ वाले लोगों के रहने के लिए ये एक बेहतरीन स्थान है।
Credit: Social Media
लखनऊ के आधुनिक और सबसे महंगे इलाकों में शामिल अमर शहीद पथ रहने के लिए अमीरों की पसंद है। यहां कई अमीर लोग रहते हैं। यह इलाका न केवल आवासीय क्षेत्र बल्कि व्यावसायिक विकास के लिए भी अच्छा माना जाता है।
Credit: Social Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स