Mar 7, 2024
शिवरात्रि पर बढ़ी लखनऊ की इस ठंडाई की मांग, 70 साल से इसका जलवा
Varsha Kushwahaमहाशिवरात्रि के आते ही लखनऊ शहर में ठंडाई की मांग बढ़ जाती है।
यहां पढ़ें शहरों की ताजा खबरें महाशिवरात्रि के दौरान इस ठंडाई का खुमार लोगों के सर पर चढ़ जाता है।
दूर-दूर से लोग केवल ठंडाई पीने के लिए इस दुकान पर आते हैं।
महाशिवरात्रि के बाद होली के लिए इनकी ठंडाई की एडवांस बुकिंग हो जाती है।
70 साल से इस दुकान की ठंडाई का जलवा पूरे शहर में है।
दुकान के मालिक ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी भी उनकी ठंडाई का स्वाद ले चुके हैं।
लखनऊ में ठंडाई की जिस दुकान की हम बात कर रहे हैं उसका नाम 'गिरधारी ठंडाई भंडार' है।
इस दुकान पर आपको 60 रुपये में छोटा और 70 रुपये में बड़ा गिलास मिल जाएगा।
इनकी ठंडाई का स्वाद इतना जबरदस्त है कि आपको कहीं और की ठंडाई पसंद ही नहीं आएगी।
Thanks For Reading!
Next: कैसे बना गाजियाबाद, अब हो सकता है ये नया नाम
Find out More