दिल्ली के पास है मिनी लद्दाख, आप भी कर आएं सैर

Maahi Yashodhar

Mar 4, 2024

अगर आपका भी लद्दाख जाने का मन है तो दिल्ली में यहां जाएं।

Credit: iStock

यहां पढ़ें आपके शहर की खबरें

इसे दिल्ली का मिनी लद्दाख कहा जाता है, जो एकदम लद्दाख जैसा ही फील देता है।

Credit: iStock

खास बात ये है कि आप यहां से एक दिन में ही घूमकर वापिस आ सकते हैं।

Credit: iStock

​दिल्ली से सिर्फ 50km दूर यह जगह बेहद शांत और सुंदर है।

Credit: iStock

लोग अक्सर यहां वीकेंड पर पिकनिक मनाने और सुकून के पल बिताने जाते हैं।

Credit: iStock

गर्मियों में घूमने के लिए यह जगह एकदम स्वर्ग जैसा है।

Credit: iStock

आपको बता दें कि इस जगह का नाम पेंगोंग लेक है, जिसे गोवा बीच भी कहते हैं।

Credit: iStock

लेकिन इसका असली नाम सिरोही झील है। लोग इसे पानीकोट भी कहते हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​राजस्थान नहीं दिल्ली में भी है खाटू श्याम मंदिर, देखें लोकेशन​

ऐसी और स्टोरीज देखें