Mar 15, 2024

सीताराम बाजार : यहां मिलती है अफीम की हांड़ी, किसे अफीम कहते हैं जान कर चौंक जाएंगे

Digpal Singh

खाने का स्वर्ग

खाने-पीने के शौकीनों के लिए पुरानी दिल्ली किसी स्वर्ग से कम नहीं है। चावड़ी बाजार और चांदनी चौक खाने की राजधानी है।

Credit: Twitter

बिजय मंडल

यम्मी ऑमलेट

दिल्ली-6 के सीताराम बाजार जाएं तो यहां अफीम वाली हांडी जरूर चखें, क्योंकि इनका ऑमलेट बड़ा यम्मी होता है।

Credit: Twitter

हांडी का पहला ऑमलेट

अफीम वाली हांडी बनाने के लिए सिकंदर सबसे पहले दो अंडे तोड़कर उसमें भरपूर प्याज, मिर्च और नमक-मसाले मिलाते हैं।

Credit: Twitter

बटर में होता है तैयार

अब एक गर्मागरम पैन में क्वार्टर बटर डालकर उसमें इस फेंटे अंडे को मिलाकर ऑमलेट तैयार कर लिया जाता है।

Credit: Twitter

बाउजी के सीक्रेट मसाले

ऑमलेट में चीज और टमाटर के मोटे-मोटे कटे पीस डालते हैं और फिर अंत में बाउजी के एक चुटकी सीक्रेट मसाले डाले जाते हैं।

Credit: Twitter

हो गया ऑमलेट तैयार

ऑमलेट तैयार होने पर उसमें ब्रेड के बहुत सारे क्वार्टर पीस रखे जाते हैं और गार्निश करके ऑमलेट को कॉटकर हांडी में भर लिया जाता है।

Credit: Twitter

पटना वाटरफॉल

अब हांडी का दूसरा ऑमलेट

इसके बाद अमूल बटर में दो अंडे तोड़कर भरपूर प्याज, टमाटर, धनिया और बड़ी चीज स्लाइस के साथ एक और सेमी कुक्ड ऑमलेट बनाकर उसे भी हांडी में भर दिया जाता है।

Credit: Twitter

ऑमलेट के लिए टेस्टी ग्रेवी

अंत में क्वार्टर अमूल बटर में ग्रेड किया हुआ चीज और बाउजी के मसाले बनाकर ग्रेवी तैयार की जाती है और उसमें क्रीम व ओरिगेनो मिलाकर हांडी में डाल दिया जाता है।

Credit: Twitter

हो गई तैयार अफीम की हांडी

अफीम की हांडी तैयार है, अब इसे ग्रीन चटनी और दो टोस्ट के साथ सर्व किया जाता है और इसे खाते ही आपके मुंह के सारे टेस्ट बड्स खुल जाएंगे

Credit: Twitter

कहां जाएं अफीम हांडी खाने

अफीम हांडी का स्वाद लेना चाहते हैं तो आपको चावड़ी बाजार जाना होगा, यहां मेट्रो स्टेशन के पास ही सीताराम बाजार वाली गली में सिकंदर ऑमलेट की दुकान है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: ​ज्वेलरी के लिए दिल्ली की ये मार्केट है सबसे बेस्ट, मिलेंगी ढेरों वैरायटी​