Oct 14, 2024

कानपुर के 6 सबसे सस्ते बाजार, कपड़ों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक तक मिलेगा सारा सामान

Varsha Kushwaha

उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों में से एक कानपुर चमड़े के उद्योग के लिए जाना जाता है।

Credit: Social-Media

यहां कई मार्केट हैं, लेकिन कहां से आप सस्ती शॉपिंग कर सकते हैं, ये कम लोगों को मालूम है।

Credit: Social-Media

Delhi Weather

आइए आज आपको कानपुर की सबसे सस्ती 6 मार्केट के बारे में बताएं-

Credit: Social-Media

यहां से आप त्योहार की सारी शॉपिंग कम दाम में कर सकते हैं।

Credit: Social-Media

मूलगंज मार्केट

कानपुर की मूलगंज मार्केट शॉपिंग के शौकीनों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। इस मार्केट में आपको कपड़े, ब्रांडेड जूते, बैग और चूड़ियां मिलेगी, वो भी कम दाम में। कानपुर की ये मार्केट होलसेल मार्केट है और त्योहार की शॉपिंग के लिए सबसे बेस्ट भी।

Credit: Social-Media

घुमनी बाजार

तंग गलियों में स्थित घुमनी बाजार कपड़ों का थोक बाजार है। यहां अन्य मार्केट की तुलना में कपड़े कम दाम में मिलते हैं। इसके साथ ही लेस, शर्ट और पैंट आदि भी आप यहां से किफायती दाम में ले सकते हैं। इस मार्केट की खास बात ये है कि ये रात के 12 बजे तक खुली रहती है।

Credit: Social-Media

परेड एरिया मार्केट

कानपुर के सेंटर पॉइंट में स्थित परेड एरिया में लगने वाली मार्केट कम दाम में बेहतरीन शॉपिंग के लिए मशहूर है। यहां आप थोक में 10 रुपये से 1000 रुपये तक में झोला भरकर शॉपिंग कर सकते हैं। कपड़ों की वैरायटी की भी कोई कमी नहीं है।

Credit: Social-Media

कर्नलगंज मार्केट

त्योहार के लिए सुंदर-सुंदर सलवार सूट, साड़ियों और पैंट शर्ट के लिए कर्नलगंज मार्केट एक अच्छा ऑप्शन है। कपड़ों की वैरायटी देख आपको खुद को शॉपिंग करने से रोक नहीं पाएंगे। कम दाम में अच्छी शॉपिंग के लिए ये एक अच्छा स्पॉट है।

Credit: Social-Media

शिवाला मार्केट

अगर त्योहार के साथ वेडिंग की शॉपिंग भी करनी है तो कानपुर का शिवाला मार्केट लहंगे और साड़ियों के लिए प्रसिद्ध है। यहां से आप कम कीमतों पर बढ़िया सामान खरीद सकते हैं। यहां मिलने वाले सामान की क्वालिटी भी अच्छी है।

Credit: Social-Media

गुमटी मार्केट

गुमटी नंबर 5 मार्केट स्ट्रीट शॉपिंग पसंद करने वालों से लेकर ब्रांडेड कपड़े खरीदने वाले लोगों के लिए बेस्ट है। यहां कई अच्छे ब्रांडेड कपड़ों के स्टोर हैं। इस मार्केट से आप बहुत किफायती दामों में कपड़े खरीद सकते हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: भारत का सबसे बड़ा दरवाजा, इसका इतिहास कर देगा हैरान