Oct 6, 2024
Credit: iStock/Social-Media
Credit: iStock/Social-Media
Credit: iStock/Social-Media
Credit: iStock/Social-Media
शहर की प्रमुख मार्केटों में से एक अमीनाबाद मार्केट में सस्ते से सस्ता और महंगा से महंगा सामान मिल जाएगा। यहां आप मोल-भाव करके सामान ले सकते हैं। कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक से लेकर घर की आवश्यकता का हर सामान यहां मिलेगा। गुरुवार के अलावा हर दिन मार्केट सुबह 11 से राज 10:30 बजे तक खुली रहती है।
Credit: iStock/Social-Media
चौक बाजार मार्केट पुराने लखनऊ में स्थित है। यहां आपको चिकनकारी की साड़ियां और कुर्तियों मिल जाएंगी। कपड़ों के अलावा फुटवियर, हस्तशिल्प, ड्राई फ्रूट्स आदी सही दाम में मिलता है। यहां शॉपिंग के साथ आप स्वादिष्ट खाने का भी स्वाद ले सकते हैं। मार्केट 11 से रात 10:30 बजे तक खुली रहती है।
Credit: iStock/Social-Media
कपड़ों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक तक नखास बाजार में आपको सब मिल जाएगा। ये मार्केट 200 साल पुरानी है और लोगों के बीच प्रसिद्ध भी है। ये सुबह 11 से रात 10 बजे तक खुली रहती है।
Credit: iStock/Social-Media
चमड़े का सामान लेने के लिए जनपथ मार्केट मशहूर है। यहां आप चमड़े से बने बैग, बेल्ट, फुटवियर आदि ले सकते हैं। इतना ही नहीं इस मार्केट में कपड़े आदि भी मिल जाएंगे।
Credit: iStock/Social-Media
लखनऊ में स्थित भूतनाथ मार्केट एक प्रसिद्ध मार्केट है। यहां घरेलू सामान, गहने, जूते, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक और आवश्यकता की सारी चीजें आपको कम दाम में मिल जाएंगी। मार्केट सुबह 11 से रात 10 बजे तक खुली रहती है।
Credit: iStock/Social-Media
लखनऊ के कपूरथला में स्थित प्रगति बाजार महिलाओं के कपड़े, शृंगा का सामान, ज्वेलरी आदि सब मिल जाएगा। ये मार्केट सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक खुली रहती है।
Credit: iStock/Social-Media
Thanks For Reading!
Find out More