Nov 22, 2024
Credit: iStock/Social-Media
Credit: iStock/Social-Media
Credit: iStock/Social-Media
जबलपुर के सबसे पॉश इलाकों की बात करें को सिविल लाइंस सबसे पहले नंबर पर आता है। यहां 2 बीएचके की कीमत 29 लाख से 4.48 करोड़ और 3 बीएचके की कीमत 65 लाख से 5 करोड़ रुपये तक है। फ्लैट के क्षेत्रफल पर भी कीमत निर्भर करती है।
Credit: iStock/Social-Media
जबलपुर के पॉश एरिया में विजय नगर इलाके का नाम भी शामिल है। यहां 2 और 3 बीएचके की कीमत क्रमशः 6.5 लाख से 75 लाख और 42 लाख से 90 लाख रुपये तक है। यहां आसपास में कई अच्छे स्कूल-कॉलेज, अस्पताल और सुपर मार्केट आदि स्थित है। एनएच 45 से इसका अच्छा जुड़ाव है।
Credit: iStock/Social-Media
ग्वारीघाट भी रहने के लिए रईसों के पसंदीदा इलाकों में से एक है। यहां 2 बीएचके की कीमत 19 लाख से 40 लाख, 3 बीएचकी की कीमत 1.50 करोड़ से 1.75 करोड़ रुपये तक है।
Credit: iStock/Social-Media
शांत और सुविधाओं स भरा धनवंतरी नगर भी जबलपुर के पॉश इलाकों में शामिल है। यहां 2 बीएचके फ्लैट की कीमत 6.5 लाख से 75 लाख रुपये है। वहीं 3 बीएचके फ्लैट की कीमत 1 करोड़ रुपये तक जा सकती है। फ्लैट की कीमत या उसका किराया क्षेत्रफल पर भी निर्भर करता है।
Credit: iStock/Social-Media
जबलपुर के विभिन्न पॉश इलाकों में से एक है अधारताल इलाका। यहां पास में कई अच्छे स्कूल-कॉलेज, अस्पताल और मार्केट स्थित है। 2 बीएचके फ्लैट की कीमत यहां 16 लाख से 55 लाख रुपये या उससे भी अधिक हो सकती है।
Credit: iStock/Social-Media
जबलपुर के नेपियर टाउन रहने के लिए अमीरों का पसंदीदा इलाका है। सुविधाओं से भरे इस इलाके में 2 बीएचके फ्लैट की कीमत 25 से 72 लाख और 3 बीएचके फ्लैट की कीमत 45 से 2.50 करोड़ रुपये है।
Credit: iStock/Social-Media
Thanks For Reading!
Find out More