Nov 2, 2023

भारत का इकलौता जिला, जिसकी चार राज्यों से लगती है सीमा

Kaushlendra Pathak

जिले की खासियत

ये तो हम सब जानते हैं भारत को गांवों का देश कहते हैं। लेकिन, इस देश में कई राज्य और जिले हैं। हर राज्य और जिले की अपनी खासियत और अलग पहचान है। लेकिन, आज हम जिस जिले के बारे में बात करने जा रहे हैं, वो बेहद ही अनोखा है।

Credit: social-media

यहां पढ़ें आपके शहर की खबरें

जिलों की संख्या 797

मार्च, 2023 में भारत में कुल जिलों की संख्या 797 थी।

Credit: social-media

यूपी का जलवा

वहीं, सबसे अधिक जिला वाला राज्य उत्तर प्रदेश है।

Credit: social-media

बेहद अनोखा है जिला

लेकिन, आज जिले के बारे में आपको बताएंगे वो बेहद ही अनोखा है।

Credit: social-media

चार राज्यों से लगती है सीमा

अनोखा इसलिए हैं, क्योंकि, इसकी सीमा चार राज्यों से लगती है।

Credit: social-media

कुछ लोग तो जरूर जानते होंगे

कुछ लोग जरूर जानते होंगे, जो नहीं जानते हैं वो आज जरूर जान लें।

Credit: social-media

सोनभद्र जिला

यह अनोखा जिला सोनभद्र है, जो उत्तर प्रदेश का जिला है।

Credit: social-media

इन चार राज्यों से लगती है सीमा

सोनभद्र जिला की सीमा मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ से मिलती है।

Credit: social-media

खनन के मामले में फेमस

खनन के मामले में सोनभद्र जिला काफी फेमस है।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: UP के इस शहर में है जजों का खजाना, नीली बत्तियां देख गुल हो जाएगी दिमाग की बत्ती