Nov 2, 2023
ये तो हम सब जानते हैं भारत को गांवों का देश कहते हैं। लेकिन, इस देश में कई राज्य और जिले हैं। हर राज्य और जिले की अपनी खासियत और अलग पहचान है। लेकिन, आज हम जिस जिले के बारे में बात करने जा रहे हैं, वो बेहद ही अनोखा है।
Credit: social-media
मार्च, 2023 में भारत में कुल जिलों की संख्या 797 थी।
Credit: social-media
वहीं, सबसे अधिक जिला वाला राज्य उत्तर प्रदेश है।
Credit: social-media
लेकिन, आज जिले के बारे में आपको बताएंगे वो बेहद ही अनोखा है।
Credit: social-media
अनोखा इसलिए हैं, क्योंकि, इसकी सीमा चार राज्यों से लगती है।
Credit: social-media
कुछ लोग जरूर जानते होंगे, जो नहीं जानते हैं वो आज जरूर जान लें।
Credit: social-media
यह अनोखा जिला सोनभद्र है, जो उत्तर प्रदेश का जिला है।
Credit: social-media
सोनभद्र जिला की सीमा मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ से मिलती है।
Credit: social-media
खनन के मामले में सोनभद्र जिला काफी फेमस है।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More