Dec 17, 2024

दिल्ली में DDA का मेगा प्लान, यहां होगा वाटिका का विकास, 450 एकड़ भूमि पर बनेगा स्वर्ग

Varsha Kushwaha

राजधानी दिल्ली में DDA द्वारा समय-समय पर किफायती दरों पर हाउसिंग प्रोजेक्ट लाए जाते हैं।

Credit: Social-Media

लेकिन इस बार DDA के पास हाउसिंग प्रोजेक्ट नहीं, दिल्ली को और खूबसूरत बनाने की परियोजना है।

Credit: Social-Media

DDA यमुना वाटिका प्रोजेक्ट को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।

Credit: Social-Media

यह एक रिवरसाइड पार्क होगा, जो 450 एकड़ में फैला हुआ होगा।

Credit: Social-Media

इस प्रोजेक्ट का नाम 'यमुना वाटिका' है, जिसका विकास यमुना नदी के किनारे किया जाएगा।

Credit: Social-Media

यहां 8 हजार तरह के पौधे होंगे और 10 हजार से ज्यादा बांस लगाए जाएंगे।

Credit: Social-Media

इसमें वॉटर बॉडीज भी होंगी, जो इसे और खूबसूरत बनाएंगी।

Credit: Social-Media

यह दिल्ली का पहला 'फूलों का उद्यान' होगा। यहां तीन लेयर फूलों की डिजाइन होगी।

Credit: Social-Media

दिल्ली की खूबसूरती को तो चार चांद लगाएगा ही साथ ही पर्यावरण के लिए भी लाभकारी होगा।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: विजयवाड़ा के पास में हैं ये 5 समुद्री तट, जानें नाम