सूरत की 5 सबसे महंगी सोसाइटी, मिलती हैं ये खास सुविधाएं

Apr 16, 2025

सूरत की 5 सबसे महंगी सोसाइटी, मिलती हैं ये खास सुविधाएं

Varsha Kushwaha
सूरत गुजरात का दूसरा सबसे अमीर शहर हैं।

​सूरत गुजरात का दूसरा सबसे अमीर शहर हैं। ​

Credit: Social Media

यहां कई महंगे इलाके हैं, लेकिन क्या आप शहर की सबसे महंगी सोसाइटी के बारे में जानते हैं।

​यहां कई महंगे इलाके हैं, लेकिन क्या आप शहर की सबसे महंगी सोसाइटी के बारे में जानते हैं।​

Credit: Social Media

एक आरामदायक जीवन के लिए हर कोई यहां बसना चाहता है।

​एक आरामदायक जीवन के लिए हर कोई यहां बसना चाहता है। ​

Credit: Social Media

​चलिए आज आपको 'कमर्शियल प्रॉपर्टी' के अनुसार, बताएं सूरत की 5 सबसे महंगी सोसाइटी कौन सी है- ​

Credit: Social Media

You may also like

ये है मुंबई की पहली अंडरग्राउंड मेट्रो, ...
भारत का इकलौता राज्य जो 9 स्टेट और एक द...

​आशीर्वाद पैलेस​



​सूरत की महंगी सोसाइटी की लिस्ट में आशीर्वाद पैलेस का नाम भी शामिल है। इस सोसाइटी में आशीर्वाद पैलेस में एरोबिक्स/योग कक्ष, गेस्ट रूम, फार्मेसी, एटीएम स्थान, व्यायामशाला, रेस्तरां, बैडमिंटन कोर्ट, स्वास्थ्य क्लब, सैलून, बास्केटबॉल कोर्ट, इनडोर गेम्स, स्क्वैश कोर्ट, बुटीक, पुस्तकालय स्थान, स्विमिंग पूल, मिनी थियेटर, पार्टी हॉल, टेबल टेनिस, क्लब हाउस जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।


Credit: Social Media

​सेलिब्रिटी ग्रीन्स​



​शहर की सबसे महंगी सोसाइटी में सेलिब्रिटी ग्रीन्स का नाम भी शामिल है। यहां जिम, गार्डन, बेसमेंट पार्किंग, बैंक्वेट हॉल, स्विमिंग पूल, फूड कोर्ट, ओपन थियेटर, मंदिर, बच्चों का खेल क्षेत्र आदि मौजूद है। सोसाइटी में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध है, जो इसे रहने के लिए बेहतर बनाती है।



Credit: Social Media

​हैप्पी होम एक्सलेंसिया​



​सूरत की सबसे महंगी सोसाइटी की लिस्ट में हैप्पी होम एक्सलेंसिया भी शामिल है। यहां स्पोर्ट्स क्लब, डिस्कोथेक, ब्यूटी सैलून, जिम, थिएटर, ला���ब्रेरी, नर्सरी, प्ले स्टेशन, स्विमिंग पूल आदि की सुविधाएं उपलब्ध है। साथ शहर के अन्य इलाकों से इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी भी बेहतर है।


Credit: Social Media

​इंपीरियल ब्लॉसम द वैली ऑफ गार्डन्स​



​इंपीरियल ब्लॉसम द वैली ऑफ गार्डन्स भी शहर की सबसे महंगी सोसाइटी में से एक है। यहां लिफ्ट, इंटरकॉम, स्विमिंग पूल, जिम, क्लब हाउस, पार्क आदि सुविधाएं उपलब्ध है। इसके अलावा इलाके में कई अच्छे कैफेटेरिया, स्कूल और मनोरंजन के अन्य स्थान भी है।


Credit: Social Media

​एस्कॉन सूर्या लैंडमार्क​​



​सूरत की सबसे महंगी सोसाइटी में एस्कॉन सूर्या लैंडमार्क शामिल है। यहां एयर हॉकी, जकूजी, स्टीम रूम, हॉल, लाइब्रेरी आदि की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही आसपास में कई अच्छे स्कूल और अस्पताल स्थित है।


Credit: Social Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये है मुंबई की पहली अंडरग्राउंड मेट्रो, कहां से कहां तक चलती है ट्रेन

ऐसी और स्टोरीज देखें