Dec 29, 2024

सरोजनी नगर नहीं, दिल्ली की ये 4 मार्केट है सबसे सस्ती, मिलता है होलसेल रेट पर सामान

Varsha Kushwaha

दिल्ली में ढेरों छोटी बड़ी मार्केट स्थित है, जहां से दिल्ली के लोग शॉपिंग करते हैं।

Credit: Social-Media

लेकिन दिल्ली की सरोजनी नगर मार्केट को सबसे सस्ता माना जाता है।

Credit: Social-Media

यहां पढ़ें शहरों के मौसम के हाल

बता दें कि दिल्ली में सरोजनी नगर मार्केट से भी कई सस्ती मार्केट स्थित हैं।

Credit: Social-Media

आइए आज आपको सरोजनी नगर से सस्ती दिल्ली की 4 मार्केट के बारे में बताएं -

Credit: Social-Media

जहां से आप सस्ते में अच्छी क्वालिटी का सामान झोला भरकर खरीद सकते हैं।

Credit: Social-Media

गांधी मार्केट

दिल्ली की गांधी मार्केट होलसेल मार्केट है और शहर की सबसे सस्ती मार्केट में से एक है। यहां आप जींस, टॉप, शर्ट आदि ले सकते हैं वो ही कम दरों पर। यहां अच्छी क्वालिटी का सामान भी कौड़ियों के भाव पर मिलता है।

Credit: Social-Media

जाफराबाद मार्केट

दिल्ली की जाफराबाद मार्केट में आपको कम दरों पर अच्छी क्वालिटी के कपड़े मिल जाएंगे। सर्दियों के कपड़ों में आप जहां से शानदार जैकेट ले सकते हैं वो भी होलसेल रेट पर।

Credit: Social-Media

लक्ष्मी नगर मार्केट

दिल्ली की लक्ष्मी नगर मार्केट गर्मियों और सर्दियों के कपड़ों, कंबल, चादर के साथ घर की आवश्यकता के सारे सामानों के लिए शहर की सबसे सस्ते बाजारों में से एक है। यहां कपड़ों की कीतम 100-200 से शुरू हो जाती है।

Credit: Social-Media

करोल बाग मार्केट

दिल्ली की सबसे सस्ती और प्रसिद्ध मार्केट में से एक करोल बाग भी है। यहां आपको बड़े-बड़े शॉपिंग सेंटर के साथ स्ट्रीट शॉपिंग करने को भी मिल जाएगी। सस्ते में अच्छे कोट, जैकेट, स्वेटर आदि के लिए लड़कियां और लड़के यहां आते हैं। यहां फैशनेबल और डिजाइनर कपड़े भी कम दरों पर आसानी से मिल जाते हैं।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: चाय नगरी के नाम से फेमस है ये शहर, टी लवर्स को भी नहीं होगा पता