Oct 14, 2024

गोवा के 5 सस्ते बाजार, कम बजट में शॉपिंग के लिए हैं बेस्ट

Maahi Yashodhar

गोवा और वहां के सुंदर नजारों का दीदार हर कोई करना चाहता है।

Credit: istock

गोवा के खूबसूरत बीच, महंगे और शानदार होटल का शानदार नजारा हर किसी को लुभाता है।

Credit: istock

ऐसे में अगर आप गोवा में खरीदारी करने का प्लान बना रहे हैं, तो इन बाजारों में जाना न भूलें।

Credit: istock

गोवा के इन सस्ते बाजारों से आप बहुत कम बजट में जमकर शॉपिंग कर सकते हैं।

Credit: istock

अंजुना पिस्सू बाजार

गोवा के इस बाजार में आप जूते, हैंडमेड प्रॉड्क्ट, ज्वेलरी आदी खरीद सकते हैं। यह बाजार कम बजट में शॉपिंग के लिए बेस्ट है। यहां से आप मसाले भी खरीद सकते हैं।

Credit: istock

पंजिम बाजार

गोवा के पंजिम बाजार यहां घूमने गए लोगों को खूब पसंद आता है। यह गोवा के सबसे अच्छे बाजारों में से एक है। हैंडमेड प्रॉडक्ट के लिए यह बाजार बेस्ट है।

Credit: istock

अरपोरा शनिवार रात बाजार

अरपोरा का बाजार नाइट बाजार के नाम से जाना जाता है। यहां फल, सब्जी, ज्वेलरी और घर के डेकॉरेशन का सामान भी मिलता है।

Credit: istock

मापुसा बाजार

गोवा का यह बाजार काफी फेमस है। यह बाजार फल, सब्जियां, कपड़े आदि के लिए बेस्ट है। जब भी गोवा जाएं इस बाजार में खरीदारी जरूर करें।

Credit: istock

मैकी नाइट बाजार

गोवा में नदी किनारे का बाजार काफी पॉपुलर है। यहां लाइव म्यूजिक, ट्रेंडी कपड़े, ज्वेलरी और कई हैंडमेड प्रॉडक्ट मिलते हैं।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: ये हैं दिल्ली-NCR के सबसे लग्जरी अपार्टमेंट्स, एक की कीमत तो 23 करोड़ से शुरू