​यूपी के इस जिले को कहते हैं कारपेट सिटी, अकबर भी था दीवाना​

Pushpendra kumar

Oct 8, 2023

यूपी है खास

यूपी में कई ऐसे शहर हैं, जिन्हें किसी खास उत्पाद के चीज के लिए जाना जाता है।

Credit: ani

कालीन सिटी

इन्हीं में से एक शहर है, जिसे कालीन सिटी के नाम से जाता है।

Credit: ani

भदोही विश्व विख्यात

उत्कृष्ट डिजाइनों के कालीन निर्माण और निर्यात के लिए यह जिला पूरे विश्व में विख्यात है।

Credit: ani

​पश्चिमी देशों में डिमांड ​

यहां के हाथ से बुने हुए कालीन की पश्चिमी देशों में बहुत डिमांड है और यहां से कई देशों में माल सप्लाई किया जाता है।

Credit: ani

​अंतर्राष्ट्रीय बाजार में दबदबा​

यूपी का भदोही 'कारपेट सिटी' के रूप में प्रसिद्ध है। यहां का हस्तनिर्मित कार्पेट अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बहुत लोकप्रिय है। इस जिले का बदला हुआ नाम संत रविदास नगर है।

Credit: ani

इन राज्यों से आगे है भदोही

वैसे तो भदोही, मिर्ज़ापुर, पानीपत, राजस्थान, जम्मू कश्मीर समेत कई शहरों से कालीन का निर्यात किया जाता है, लेकिन भदोही का कोई जोड़ नहीं।

Credit: ani

​​मुगल बादशाह थे दीवाने​

कालीन बुनाई की कला का श्रेय मुगल बादशाह अकबर को दिया जाता है। कहते हैं मुगल बादशाह अपने शाही दरबारों और महलों के लिए फारसी कालीनों को संरक्षण दिया करते थे।

Credit: ani

​कार्पेट की यूनिक डिजाइन ​

कार्पेट की अच्छी क्वालिटी और यूनिक डिजाइन के चलते भदोही की कालीन का दुनिया भर में दबदबा है।

Credit: ani

20 लाख लोगों को रोजगार

भदोही का कालीन मार्केट करीब 20 लाख लोगों को रोजगार मुहैया कराता है।

Credit: ani

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: यूपी के इस शहर में है ऐसा चमत्कारिक पेड़, नीचे आते ही हो जाती है तरक्की

ऐसी और स्टोरीज देखें