​यूपी के इस शहर में मिलता है विश्व प्रसिद्ध पेड़ा, खाकर कहेंगे वाह जी वाह​

Pushpendra kumar

Oct 5, 2023

खानपान के लिए भारत मशहूर

वैसे भारत के अलग-अलग राज्य और शहर अपने कुछ खास व्ंयजनों के लिए मशहूर हैं। लोग इन शहरों में जाकर ऐसी मिठाई, चाट या अन्य चीजों का मजा लेते हैं।

Credit: Social-Media

विश्व का मशहूर पेड़ा​

तो चलिए हम आपको यूपी के एक ऐसे शहर के मशहूर पेड़े के बारे बताएंगे, जिसका स्वाद लोगों की जुबान पर इस कदर चढ़ा कि विदेशों से भी यहां के पेड़े का आर्डर आते हैं।

Credit: Social-Media

विदेशों से आते हैं ऑर्डर

दुकानदार कहते हैं कि मुंबई से लेकर अमेरिका और अरब तक के देशों में कुरियर के जरिए वो पेड़ा चाहने वालों तक पहुंचाते हैं।

Credit: Social-Media

प्रसिद्ध मोहन पेड़ा

इस पेड़े की दुकान का नाम मोहन पेड़ा है। ये दुकान कानपुर से प्रयागराज जाने पर फतेहपुर जिले के मलवां कस्बे में है।

Credit: Social-Media

खोया से बनता है लजीज पेड़ा

कहते हैं अब से ढ़ाई तीन दशक पहले अच्छे पेड़े सिर्फ खोए से बने होते थे। दूध को जलाने और उससे पेड़ा बनाने में उसका फ्लेवर किसी अलग ही मयार पर पहुंच जाता था।

Credit: Social-Media

पेड़ा खाने से दिलो दिमाग घूम जाता है

लंबे अरसे से पेड़ों का वही जायका है। खाने वाले कहते हैं मोहन पेड़ा मुंह में डालते ही उस पुराने दौर की तमाम तस्वीरें दिलो-दिमाग में उमड़-घूमड़ जाती हैं।

Credit: Social-Media

दुकान से नहीं हटते ग्राहक

इसकी लोकप्रियता इतनी ज्यादा है कि दिल्ली की ओर आते समय मलवां में पेड़ों की दुकानों की लंबी कतार दिखने लगती है।

Credit: Social-Media

दुकान में लिखा है ये डिसक्लेमर ​

हालांकि, इनकी किसी दुकान पर असली मोहन पेड़ा, किसी पर पुराना मोहन पेड़ा, तो कहीं न्यू मोहन पेड़ा जैसे नामों से दस से ज्यादा दुकानें दिखती है। साथ ही साझा डिसक्लेमर भी लगा रहता है कि “हमारी दूसरी कोई ब्रांच नहीं है।

Credit: Social-Media

रोजाना बिकता है ​20 से 25 क्विंटल पेड़ा ​

बताते हैं इस कारोबार को 65-70 साल पहले स्वर्गीय मोहन गुप्ता ने शुरू किया था। दुकानदारों के अनुसार रोजाना उनकी दुकान से 20 से 25 क्विंटल पेड़ा बिक जाता है।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​भारत का इकलौता मूर्तियों का शहर कौन सा है, क्‍या आप जानते हैं​

ऐसी और स्टोरीज देखें