Nov 15, 2024

चार दरवाजों के बीच बसाया गया था यह खास शहर, दिल्ली के इस पड़ोसी शहर का नाम जानें

Varsha Kushwaha

भारत में 7000 से अधिक शहर स्थित हैं।

Credit: Social-Media

हर शहर की अपनी एक अलग खासियत और पहचान है।

Credit: Social-Media

Trade Fair 2024

लेकिन क्या आप जानते हैं उस शहर के बारे में जो चार दरवाजों के बीच बसाया गया था।

Credit: Social-Media

जी हां, राजधानी दिल्ली के नजदीक एक शहर है, जिसे चार दरवारों के बीच बसाया गया था।

Credit: Social-Media

आइए आज आपको उस शहर और उसकी खासियत के बारे में बताएं -

Credit: Social-Media

चार दरवाजों के बीच गाजियाबाद शहर को 1740 में गाजीउद्दीन द्वारा बसाया गया था।

Credit: Social-Media

इन चार प्रमुख दरवाजों में दिल्ली गेट, जवाहर गेट, डासना गेट और सिहानी गेट शामिल है।

Credit: Social-Media

बता दें कि गाजियाबाद शहर में आज भी गाजीउद्दीन की हवेली मौजूद है।

Credit: Social-Media

गाजियाबाद पहले मेरठ का हिस्सा था, फिर 1976 में इसे एक जिले के रूप में घोषित किया गया।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: हरियाणा का सबसे बड़ा एयरपोर्ट?