Jan 24, 2025
दिल्ली की इस खास मार्केट से है मुंबई का सीधा कनेक्शन, सस्ते में मिलेगा सारा सामान
Varsha Kushwaha
दिलवालों की दिल्ली खानपान से लेकर खरीदारी तक के लिए जानी जाती है।
Credit: Social Media
लेकिन क्या आप दिल्ली के उस खास मार्केट के बारे में जानते हैं, जिसका संबंध मुंबई से है।
Credit: Social Media
मार्केट का नाम भी बहुत निराला है। आइए आपको मार्केट और इसके नाम की कहानी के बारे में बताएं-
Credit: Social Media
दिल्ली की इस खास मार्केट का नाम है टिप-टॉप मार्केट। ये करोल बाग में स्थित है।
Credit: Social Media
You may also like
पक्षी की चोंच से गिरे दाल के एक दाने से ...
किसने बनाया था मशहूर गंगोत्री मंदिर, नेप...
बाजार की स्थापना सोहनलाल जैन द्वारा 1997 में की थी। उनके बेटे विकास जैन बाजार को चलाता है।
Credit: Social Media
बाजार का नाम मुंबई के टिप-टॉप होटल पर रखा गया है, क्योंकि उनके पिता यहां आते जाते थे।
Credit: Social Media
इस मार्केट में आपको क्रॉकरी, हाउसहोल्ड आइटम्स, हैंडलूम आदि मिलता है।
Credit: Social Media
मार्केट में मिलने वाला सामान थाईलैंड, सिंगापुर जैसी जगहों से इंपोर्ट किया जाता है।
Credit: Social Media
इस मार्केट में आपको 200 से 250 रुपये में आराम से सारी चीजें मिल जाएंगी।
Credit: Social Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: पक्षी की चोंच से गिरे दाल के एक दाने से बनाई गई दिल्ली की ये मस्जिद
ऐसी और स्टोरीज देखें