दिल्ली का वो किला जो निर्माण के 6 साल बाद ही उजड़ गया, खंडर में भी झलती है खूबसूरती

Pooja Kumari

Jan 21, 2025

दिल्ली में कई ऐतिहासिक और खूबसूरत इमारते मौजूद हैं, जिनमें इतिहास की कई कहानियां दफन हैं।

Credit: Social-Media

इनमें से एक तुगलकाबाद किला है, जिसे गयासुद्दीन तुगलक ने बनवाया था।

Credit: Social-Media

तुगलकाबाद किले का निर्माण 1321 में शुरू हुआ। लेकिन 6 साल में ही यह किला उजड़ गया।

Credit: Social-Media

साल 1327 में तुगलक राजवंश ने तुगलकाबाद फोर्ट को छोड़ दिया।

Credit: Social-Media

दरअसल इस किले के निर्माण के समय पर दिल्ली के सभी मजदूरों को काम में लगा दिया गया था।

Credit: Social-Media

इसी समय एक सूफी संत निजामुद्दीन औलिया एक बावड़ी का निर्माण अपने निवास पर करवा रहे थे।

Credit: Social-Media

रात में बावड़ी बनाते थे मजदूर

लेकिन किले के निर्माण के कारण उन्हें कोई भी मजदूर नहीं मिला। हालांकि कुछ मजदूर दिन में किले के निर्माण कार्य के बाद रात के अंधेरे में सूफी संत की बावड़ी का काम करते थे।

Credit: Social-Media

तेल की आपूर्ति कराई बंद

इस बात का पता सुल्तान को लगा तो उसने तेल की आपूर्ति ही बंद करवा दी, जिससे मजदूर रात के अंधेरे में काम न कर सके।

Credit: Social-Media

निजामुद्दीन औलिया ने दिया श्राप

कहा जाता है कि सुल्तान के इस फरमान से नाराज होकर निजामुद्दीन औलिया ने किले को श्राप देते हुए कहा कि या रहे उजाड़, या बसे गुर्जर। शायद इसी श्राप के कारण यह किला 6 साल में ही वीरान हो गया।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: महाकुम्भ स्नान के बाद इन 12 मंदिरों के दर्शन करें, वरना अधूरा रहेगा कुम्भ स्नान

ऐसी और स्टोरीज देखें