Dec 13, 2023
अक्सर हम सबको काम से छुट्टी लेकर कुछ दिन के लिए सारी झंझट से मुक्त होने का मन करता है।
Credit: Istock
शहर के शोरगुल से दूर ट्रैवल करने और नई जगह एक्सप्लोर करने से हमारा मन हल्का होता है।
Credit: Istock
लेकिन, हम कन्फ्यूज रहते हैं कि कहां जाएं जहां सारी टेंशन झट से फुर्र हो जाए।
Credit: Istock
अगर, आपको ऐसी जगह की च्वाइस करने में कोई कन्फ्यूजन है तो कोई बात नहीं।
Credit: Istock
आपको हम बेहद शांत जगह के बारे में बताते हैं, जहां मन की शांति के लिए विदेशों से भी लोग पहुंचते हैं।
Credit: Istock
जी, हां भारत की सबसे शांत जगह हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले का कसोल गांव है।
Credit: Istock
इसे लोग मिनी इजरायल के नाम से भी बुलाते हैं। यहां काफी ज्यादा संख्या में इजरायली पर्यटक आते हैं।
Credit: Istock
प्रकृति ने खुद इसे संवारा है। यहां पर नदी झरनों की अवाज लोगों के मन को शांत करने का अच्छा तरीका है।
Credit: Istock
इस गांव में पहुंचते ही टेंशन फुर्र हो होती है। जो यहां एक बार घूम आता है वह इज़राइल जाने का प्लान कैंसिल कर देता है।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स