ये है दिल्ली की मशहूर डिश, स्वाद में एकदम लाजवाब

Varsha Kushwaha

Nov 18, 2023

चाट​

चाट नाम सुनते ही सभी के मुंह में पानी आ जाता है। इसके कौन नहीं खाना चाहता है।

Credit: Social-Media

Begusarai Chhath Puja 2023

दिल्ली का चाट​

दिल्ली उन शहर में से एक है जहां एक से बढ़कर एक चाट की दुकान है।

Credit: Social-Media

दुकानों पर लगती है भीड़​

दिल्ली में कुछ दुकानें सबसे पुरानी है, जहां लगती है लोगों की लंबी लाइन।

Credit: Social-Media

दिल्ली की ये चाट है सबसे फेमस​

वैसे तो दिल्ली में हर तरह की चाट मिलती है, लेकिन इसमें से एक चाट ऐसी है जिसका स्वाद दिल छू लेता है।

Credit: Social-Media

​क्या है इस फेमस ​चाट का नाम​

दिल्ली की इस फेमस चाट का नाम लच्छा टोकरी है।

Credit: Social-Media

कैसे बनती है लच्छा टोकरी​

लच्छा टोकरी में पापड़, छोले आलू, पांच प्रकार के मसाले, मीठी चटनी, लाल चटनी और दही डालकर दिया जाता है।

Credit: Social-Media

क्या है इसकी कीमत​

इस चाट की कीमत केवल 100 रुपये की है, लेकिन इसका स्वाद इससे कई गुना अधिक है।

Credit: Social-Media

कहां मिलेगी ये चाट​

दिल्ली के राजौरी गार्डन मार्केट में स्थित विनोद चाट भंडार पर मिल सकती है ये चार्ट।

Credit: Social-Media

विनोद चाट भंडार​

दिल्ली की फेमस चाट के अलावा आपको यहां कई अन्य प्रकार की चाट मिल सकती है।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सिर्फ ठेकुआ नहीं बिहार की इस मिठाई के बिना भी अधूरी है छठ पूजा, जबरदस्त है इसका स्वाद

ऐसी और स्टोरीज देखें