Jan 10, 2025
36 घंटे में 2000 किमी, ये है देश की सबसे लंबी बस यात्रा
Digpal Singhरेलवे और हवाई जहाज जैसे कई विकल्प होने के बाद भी बस यात्रा का अलग ही मजा है
बस ही एक मात्रा ऐसा यातायात साधन है जो देश के हर कोने में उपलब्ध है
चिल्लई कलां क्या हैआपने बस में बैठकर लंबी-लंबी दूरी की यात्राएं की होंगी, सबसे लंबी यात्रा पता है?
देश का सबसे लंबा रूट राजस्थान में जोधपुर से कर्नाटक में बेंगलुरू के बीच है
यह रूट करीब 2000 किमी लंबा है और इस यात्रा में लगभग 36 घंटे लगते हैं
ग़ालिब की हवेली इस लंबी यात्रा के लिए शारीरिक ही नहीं मानसिक तौर पर भी तैयार होना पड़ता है
राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक चार राज्यों से गुजरता है यह बस रूट
समुद्र के किनारे, जंगलों, शहरों, ग्रामीण इलाकों और गुफाओं से होकर जाता है यह रूट
यह बस अहमदाबाद, वोडदरा, सूरत, पुणे, नासिक, कोल्हापुर जैसे शहरों से होकर जाती है
Thanks For Reading!
Next: छत्तीसगढ़ का सबसे अमीर शहर रायपुर तो दूसरा कौन?
Find out More