Oct 20, 2024

भारत के इस रेलवे स्टेशन का नाम है सबसे लंबा, लेते-लेते जुबान लड़खड़ा जाएगी

Varsha Kushwaha

भारतीय रेल नेटवर्क दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है।

Credit: iStock

यहां कुल 7,349 रेलवे स्टेशन हैं, जिसमें से 4,037 स्टेशन और 3,276 हॉल्ट हैं।

Credit: iStock

UP Weather

हर दिन करीब 22,593 ट्रेनों का संचालन किया जाता है।

Credit: iStock

लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत के किस रेलवे स्टेशन का नाम सबसे बड़ा है।

Credit: iStock

इस रेलवे स्टेशन का नाम लेते-लेते आपकी जुबान भी लड़खड़ाने लगेगी।

Credit: iStock

भारत के सबसे लंबे रेलवे स्टेशन का नाम 28 अक्षर का है।

Credit: iStock

ये आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में तमिलनाडु राज्य की सीमा पर स्थित है।

Credit: iStock

इस रेलवे स्टेशन का नाम 'वेंकटनरसिम्हाराजुवारिपेटा' रेलवे स्टेशन है।

Credit: iStock

वेंकटनरसिम्हाराजुवारिपेटा रेलवे स्टेशन की सीधी कनेक्टिविटी 85 रेलवे स्टेशनों से है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: भारत की किस नदी को कहते हैं मगरमच्छों की नदी