Oct 4, 2023
आप अक्सर मौसम विभाग का बारिश को लेकर अलर्ट रेडियो या टेलीविजन में देखते सुनते होंगे,लेकिन हम आपको यूपी के एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जो बारिश की भविष्यवाणी करता है।
Credit: Ani
मौसम की भविष्यवाणी करने वाला ये मंदिर काफी अनोखा है.मान्यता है कि ये मंदिर पहले ही संकेत दे देता है कि बारिश कैसी होगी और कब होगी।
Credit: Ani
लोग बताते हैं कि मंदिर को लेकर कई तरह की रहस्यमयी बातें हैं। मंदिर के बारे में आज तक कोई पता नहीं लगा पाया कि यह मंदिर कितना पुराना है।
Credit: Ani
तो चलिए हम आपको बताते हैं ये मंदिर कहां है और इसकी क्या मान्यताएं हैं। और आखिर क्यों आज तक उसके रहस्य को कोई क्यों नहीं जान पाया।
Credit: Ani
तो ये रहस्यमयी मंदिर यूपी के कानपुर स्थित बेहटा गांव में है। यहां भगवान जगन्नाथ का मंदिर अपने चमत्कारिक स्वरूप के लिए प्रसिद्ध है।
Credit: Ani
यह मंदिर मानसून आने से पूर्व ही बारिश की भविष्यवाणी करता है। लोगों की आस्था इस मंदिर के साथ ऐसी जुड़ी हुई है कि लोग दर्शन करने के लिए दूर-दूर पहुंचते हैं।
Credit: Ani
लोग बताते हैं कि बारिश होने के 6-7 दिन पहले से ही मंदिर की छत से पानी की बूंदें टपकने लगती हैं। ये बूंदे जिस आकार की टपकती हैं,उसी के आधार पर बारिश भी होती है।
Credit: Ani
इस मंदिर की सबसे अनोखी बात यह है कि जैसे ही बारिश शुरू होती है,मंदिर की छत अंदर से पूरी तरह सूख जाती है। पुरातत्व विभाग और वैज्ञानिक कई बार यहां आए, लेकिन इस रहस्य का पता लगाने में असफल रहे।
Credit: Ani
मंदिर के गुंबद पर एक चक्र लगा हुआ है। यही वजह है कि आज तक यहां पर आकाशीय बिजली नहीं गिरी। मंदिर में भगवान जगन्नाथ की मूर्ति है, उसमें भगवान विष्णु के 24 अवतार की झलकियां हैं।
Credit: Ani
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स