Nov 23, 2024

गुरुग्राम की तीन सबसे सस्ती मार्केट, विंटर शॉपिंग के लिए है बेस्ट

Varsha Kushwaha

साइबर सिटी के नाम से प्रसिद्ध हरियाणा का गुरुग्राम शहर।

Credit: Social-Media

सर्दियों की शॉपिंग के लिए गुरुग्राम में कई छोटी-बड़ी मार्केट है।

Credit: Social-Media

लेकिन आज हम आपको गुरुग्राम की तीन मार्केट के बारे में बताएंगे।

Credit: Social-Media

ये गुरुग्राम की सबसे सस्ती मार्केट में से एक है।

Credit: Social-Media

इस मार्केट से आप जैकेट, कोट, गर्म कुर्ते, जूते और कंबल आदि ले सकते हैं।

Credit: Social-Media

गुरुग्राम की तीन सबसे बेस्ट मार्केट इस प्रकार है -

Credit: Social-Media

हांगकांग बाजार

गुरुग्राम की बेस्ट मार्केट में से एक है हांगकांग बाजार। यहां आपको विंटर के कपड़ों से लेकर घर की आवश्यकता का सारा सामान मिल जाएगा। मार्केट सुबह 10 से रात 10 तक खुली रहती है।

Credit: Social-Media

गुरुग्राम सदर बाजार

दिल्ली की तरह गुरुग्राम में भी सदर बाजार है। यह होलसेल मार्केट है, लेकिन यहां रिटेल में भी कई सामान मिलता है। यहां से आप सस्ते में कपड़े, गहने, स्टेशनरी आदि ले सकते हैं। यहां सस्ते रेट में कंबल भी मिल जाएंगे। मार्केट सुबह 10 से रात 8 बजे तक खुली रहती है।

Credit: Social-Media

कुतुब प्लाजा

गुरुग्राम में स्थित कुतुब प्लाजा शहर की एक बेहतरीन मार्केट है। यहां आपको बजट में अच्छे कपड़े और एक्सेसरीज भी मिल जाएगी। ये मार्केट सुबह 9 से रात 8:30 बजे तक खुली रहती है।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: छत्तीसगढ़ का मिनी गोवा कहलाता है ये शहर, जानें नाम