Nov 2, 2024

बरेली के 3 सबसे बड़े मॉल, शॉपिंग और मनोरंजन के लिए हैं बेस्ट

Varsha Kushwaha

बरेली, उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों में से एक है।

Credit: iStock/Social-Media

ये शहर 'झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में' गाने से अधिक प्रसिद्ध हुआ है।

Credit: iStock/Social-Media

UP Weather

लेकिन क्या आप जानते हैं कि बरेली के तीन सबसे प्रसिद्ध मॉल कौन से हैं।

Credit: iStock/Social-Media

जहां आप एक ही छत के नीचे, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक व अन्य आवश्यक सामान खरीद सकते हैं।

Credit: iStock/Social-Media

न केवल शॉपिंग, यहां मनोरंजन के साथ खाने-पीने का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

Credit: iStock/Social-Media

आइए आपको बताएं बरेली के तीन मॉल के बारे में -

Credit: iStock/Social-Media

फीनिक्स यूनाइटेड मॉल

बरेली का सबसे बड़ा मॉल है फीनिक्स यूनाइटेड मॉल। यहां आपको कपड़ों से लेकर घर के सजावट, इलेक्ट्रॉनिक और अन्य आवश्यक सामान मिल जाएगा।

Credit: iStock/Social-Media

बरेली सिटी सेंटर एलए मॉल

शहर के सबसे बड़े कुछ मॉल में सिटी सेंटर एलए मॉल भी शामिल है। यहां आपको एक ही स्थान पर सारा सामान मिल जाएगा। चाहें वो ब्रांडेड कपड़े हों या फिर इलेक्ट्रॉनिक का सामान। स्वादिष्ट खाने के साथ आप अपनी शॉपिंग पूरी कर सकते हैं।

Credit: iStock/Social-Media

गैलेरिया मॉल

बरेली के सबसे बड़े मॉल्स में गैलेरिया मॉल का नाम भी शामिल है। यहां भी आप शॉपिंग के साथ स्वादिष्ट खाने का और कई अन्य एक्टिविटी कर सकते हैं।

Credit: iStock/Social-Media

Thanks For Reading!

Next: ​पटना का पुराना नाम क्या था? जान लीजिए जवाब​