Oct 28, 2024

नागपुर के तीन सबसे पॉश एरिया, अमीरों की है पहली पसंद

Varsha Kushwaha

महाराष्ट्र के प्रमुख शहरों में से एक है नागपुर।

Credit: Social-Media

नागपुर पूरे भारत में अपने संतरों के बेहतरीन स्वाद के लिए प्रसिद्ध है।

Credit: Social-Media

Weather Update

इसे ऑरेंज सिटी और इंडिया भी कहा जाता है।

Credit: Social-Media

लेकिन क्या आप जानते हैं कि नागपुर के तीन सबसे पॉश एरिया कौन से हैं।

Credit: Social-Media

अगर नहीं तो, आइए आज आपको नागपुर के तीन सबसे पॉश एरिया के बारे में बताएं -

Credit: Social-Media

मानेवाड़ा

नागपुर का सबसे पॉश इलाका मानेवाड़ा है। यहां कई विकसित आवासीय परियोजनाएं है, जिसमें अच्छी जीवनशैली के लिए हर कोई घर लेना चाहता है। रेलवे स्टेशनों और एयरपोर्ट से इलाके की अच्छी कनेक्टिविटी है। पास में ही कई अच्छे स्कूल और अस्पताल स्थित है। सुविधाओं से भरा ये इलाका रईसो की पहली पसंद है।

Credit: Social-Media

कोराडी रोड

नागपुर में स्थित कोराडी रोड भी शहर के सबसे पॉश एरिया में शामिल हैं। नजदीक में ही कई स्कूल, अस्पताल और मॉल स्थित हैं। रेलवे स्टेशन, मेट्रो और हवाई अड्डे से भी कनेक्टिविटी अच्छी है। इस प्रकार की अन्य सुविधाओं के लिए और एक अच्छी जीवनशैली के लिए लोग यहां रहना पसंद करते हैं।

Credit: Social-Media

वर्धा रोड

नागपुर के सबसे पॉश इलाकों में वर्धा रोड भी शामिल है। यहां कई आलिशान घर हैं। अच्छे अस्पताल, स्कूल और रोजदार केंद्र के साथ मेट्रो स्टेशन और एयरपोर्ट की अच्छी कनेक्टिविटी है। आवश्यक सारी सुविधाओं के साथ ये इलाका रहने के लिए एक अच्छा स्थान है।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: जयपुर के पांच सबसे अमीर इलाके, रईसों का अड्डा है यहां