Sep 16, 2024

अमीरों की पहली पसंद हैं चेन्नई के ये 3 इलाके, पक्का नहीं पता होगा नाम

Maahi Yashodhar

भारत के आईटी क्षेत्र में चेन्नई का अहम योगदान है।

Credit: istock

इसे भारत के सबसे बड़े रोजगार केद्रों में गिना जाता है।

Credit: istock

यह शहर हेल्थ, शिक्षा, हरियाली और फूड के लिए जाना जाता है।

Credit: istock

यह दूसरे शहरों से भी जुड़ा हुआ है, जो इसे दूसरे शहरों से बेहतर और विकसित बनाता है।

Credit: istock

ऐसे में आज हम चेन्नई के तीन सबसे अमीर इलाकों के बारे में जानेंगे।

Credit: istock

अड्यार

चेन्नई के दक्षिण में स्थित अड्यार सबसे बड़े और अमीर शहरों में शामिल है। अड्यार गांधीनगर शॉपिंग सेंटर यहां का फेमस मार्केट है। यहां स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, बैंक और शॉपिंग सेंटर बने हुए हैं। यही पर आईआईटी, मद्रास और अन्ना विश्वविद्यालय भी है।

Credit: istock

​नुंगमबक्कम

चेन्नई का नुंगमबक्कम पश्चिम में स्थित है, जो चेन्नई के सबसे पुराने इलाकों में से एक है। इस्पहानी सेंटर और बर्गमो मॉल यहां के फेमस शॉपिंग सेंटर हैं। यह इलाका युरोप की पुरानी संस्कृति को दर्शाता है।

Credit: istock

मायलापुर

मायलापुर चेन्नई के मध्य में स्थित है, जो सबसे विकसित शहरों में से एक है। एजी, डीएमएस, तेनाम्पेट, एलआईसी और थाउजेंड लाइट मेट्रो स्टेशन सिर्फ 10 मिटन की दूरी पर हैं। यहां कई सारे शॉपिंग मॉल में डीआर शॉपिंग मॉल, एस मॉल, सेंचुरी मॉल, प्लाजा मॉल, चॉल मॉल और एक्सप्रेस एवेन्यू शामिल हैं।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: ये है हरियाणा का सबसे अमीर शहर, जानें नाम