Oct 1, 2024

ग्रेटर नोएडा के 3 सबसे अमीर इलाके, रईसों की हैं पहली पसंद

Maahi Yashodhar

लोग दिल्ली एलसीआर से नोएडा और ग्रेटर नोएडा का रुख रहे हैं।

Credit: istock

ग्रेटर नोएडा में बड़ी और चौड़ी सड़कों के साथ ही कई कमर्शियल बिल्डिंग भी हैं।

Credit: istock

वहीं यहां एक से बढ़कर एक बहेतर कॉलेज और अस्पताल की भी सुविधा अवेलेबल है।

Credit: istock

पूरे एनसीआर में ग्रेटर नोएडा फिलहाल एक शांत और साफ-सुथरे जगहों में से एक है।

Credit: istock

ऐसे में आइए ग्रेटर नोएडा के तीन सबसे पॉश इलाकों के बारे में जानते हैं।

Credit: istock

Pari Chowk (परी चौक)

ग्रेटर नोएडा के सबसे अमीर इलाकों में परी चौक का नाम सबसे पहले आता है। यह इलाका अपने शानदार कनेक्टिविटी और बेहतर माहौल के लिए जाना जाता है। यहां नोएडा एक्सप्रेस वे, यमुना एक्सप्रेसवे और सूरजपुर डासना रोड सड़क मार्क की सुविधाएं हैं। वहीं यहां एक से बढ़कर एक स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और मॉल भी हैं।

Credit: istock

Greater Noida West ( ग्रेटर नोएडा वेस्ट)

ग्रेटर नोएडा वेस्ट आज उभरते हुए पॉश इलाकों में से एक है। यहां बेतरीन स्कूल, कॉलेज, शॉपिंग कॉम्पेलक्स हैं। वहीं यह ग्रेटर नोएडा के सबसे अमीर इलाकों में सबसे अधिक आबादी वाला इलाका भी है।

Credit: istock

TechZone (टेकज़ोन)

ग्रेटर नोएडा के प्रीमियम इलाकों में टेकजोन का नाम भी शामिल है। यहां आपको FNG एक्सप्रेसवे और NH-24 से आसान से दूसरे जगहों के लिए कनेक्टिविटनी मिलेगी। यहां मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल, रेस्टोरेंट सहित और भी कई बेतरीन सुविधाएं माजूद हैं।

Credit: istock

ग्रेटर नोएडा के इलाके

Magicbrick.com के अनुसार ग्रेटर नोएडा में रहने के लिए यह बेहतर इलाके हैं, जहां सभी बेहतर सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हैं। साथ ही इन जगहों से आसानी से दूसरे शहरों के कनेक्टिविट मिलती हैं।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: ये हैं मुंबई की तीन सबसे ऊंची गंगनचुंबी इमारतें, ऊंचाई देख रह जाएंगे दंग