Feb 4, 2024
इन शहरों में होता है सबसे खराब ट्रैफिक, ग्लोबल रैंकिंग लिस्ट में शामिल
Varsha Kushwahaडच जियोलोकेशन टेक्नोलॉजी फर्म टॉमटॉम ट्रैफिक इंडेक्स हर साल एक रैंकिंग प्रकाशित करता है।
इस रैंकिंग में सबसे अधिक ट्रैफिक वाले शहरों के बारे में बताया जाता है।
टॉमटॉम ट्रैफिक इंडेक्स ने 55 देशों के 387 शहरों के औसत यात्रा समय चेक किया।
जिसके अनुसार सबसे अधिक ट्रैफिक वाले शहरों की लिस्ट जारी की।
इस ग्लोबल लिस्ट में भारत का एक नहीं दो शहर शामिल है।
सबसे अधिक ट्रैफिक के मामले में भारत के बेंगलुरु और पुणे ने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है।
टेक कैपिटल के बेंगलुरु ने इस लिस्ट में छठा स्थान हासिल किया है।
यहां 10 किमी का रास्ता तय करने में 20 मिनट 10 सेकंड का औसत समय लगता है।
वहीं पुणे ने सातवें स्थान हासिल किया है। 10 किमी तय करने का औसत समय 27 मिनट 50 सेकेंड था।
Thanks For Reading!
Next: हर गुजराती के दिल के करीब है ये 7 व्यंजन, खाकर आप भी कहेंगे वाह!
Find out More