Nov 12, 2024

ये हैं दिल्ली के 7 सबसे पॉश इलाके, हर किसी के बस में नहीं यहां रहना

Digpal Singh

पृथ्वीराज रोड

यहां 38100 रुपये से 3 लाख रुपये प्रति स्क्वायर फीट में मिलती है प्रॉपर्टी। लोदी गार्डन्स, सफदरजंग का मकबरा, पुराना किला, इंडिया गेट आदि इसके आसपास हैं।

Credit: Twitter

जोर बाग

यहां पर 4444 रुपये से 68571 रुपये स्क्वायर फीट में प्रॉपर्टी मिल जाती है। सफदरजंग का मकबरा, रेस कोर्स, प्रधानमंत्री आवास आदि इसके आसपास हैं।

Credit: Twitter

खूनी दरवाजा

डिफेंस कॉलोनी

22500 रुपये से 35300 रुपये प्रति स्क्वायर फीट में यहां प्रॉपर्टी मिलती है। बापू पार्क, खान मार्के, लाजपत नगर और सफदरजंग का मकबरा यहाँ से बहुत नजदीक हैं।

Credit: Twitter

मॉडल टाउन

नैनी लेक, गुरुद्वारा नानक पियाऊ साहिब और कोरोनेसन पार्क के पास मौजूद मॉडल टाउन में 9300 से 15500 रुपये प्रति स्क्वायर फीट में प्रॉपर्टी मिलती है।

Credit: Twitter

न्यू फ्रैंड्स कॉलोनी

NFC में प्रॉपर्टी 2282 से 50401 रुपये स्क्वायर फीट में मिल जाती है। सफदरजंग का मकबरा, बापू पार्क और खान मार्केट यहां आसपास के इलाके हैं।

Credit: Twitter

पंचशील पार्क

यहां पर 13129 से 56603 रुपये प्रति स्क्वायर फीट में प्रॉपर्टी मिलती है। डीयर पार्क, हॉज खास किला, सीरी फोर्ट और अंसल प्लाजा यहां पास में ही हैं।

Credit: Twitter

निजामुद्दीन पश्चिम

निजामुद्दीन वेस्ट में 26666 से 54167 प्रति स्क्वायर फीट में प्रॉपर्टी मिलती है। प्रॉपर्टी के सभी दाम मशहूर प्रॉपर्टी पोर्टल मैजिक ब्रिक्स के अनुसार दिए गए हैं।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: ऑरेंज सिटी के नाम से प्रसिद्ध है भारत का ये शहर, जानें क्या है वजह