Jan 21, 2025
Credit: istock
Credit: istock
Credit: istock
Credit: istock
डीएलएफ साइबर सिटी के पास स्थित ये इलाके गुरुग्राम के सबसे पॉश इलाकों में शामिल हैं। यह इलाका दिल्ली मेट्रो और गुरुग्राम की रैपिड मेट्रो से जुड़ा हुआ है। यहां पर स्कूल, अस्पताल, म़ॉल जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
Credit: istock
साउथ सिटी 1 हुड्डा सिटी सेंटर से सटा हुआ है। यह इलाका गुरुग्राम में रहने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक हैं। इस क्षेत्र में कई बाजार भी स्थित है। इस इलाके की दिल्ली-एनसीआर के अन्य हिस्सों में भी अच्छी कनेक्टिविटी है।
Credit: istock
सोहना रोड गुरुग्राम के सबसे महंगे इलाकों में से एक है। यह जगह प्रीमियम कॉम्लेक्स और फर्निश्ड घरों के लिए जाना जाता है। यह इलाका शहर के प्रमुख क्षेत्रों से अच्छी तरह कनेक्टेड है। यह परिवहन की भी बेहतर सुविधा है।
Credit: istock
एमजी रोड गुरुग्राम के सबसे प्रमुख व्यावसायिक क्रेंद्रों में से एक है। शहर में रहने के लिए यह सबसे अच्छी जगहों मे से एक है। यहां कई प्रमुख आवासीय टाउनशिप हैं। सरस्वती विहार, मारुति विहार और हेरिटेज सिटी जैसे इलाके इसके नजदीक ही है।
Credit: istock
गोल्फ कोर्स रोड भी गुरुग्राम के सबसे पॉश इलाकों में से एक है। यह जगह अरावली रेंज के करीब स्थित है। इस इलाके में रहने के लिए कई बेहतरीन आवासीय विकल्प मिलते हैं। यह जगह शांतिपूर्ण और खूबसूरत क्षेत्रों में रहने वालों के लिए बहुत अच्छी है। इस एरिया में कई शीर्ष कंपनियों के कार्यालय भी स्थित है। यहां पर स्कूल, मॉल, अस्पताल आदि की भी अच्छी सुविधा है।
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स