Dec 12, 2023
आप अक्सर दोस्तों, परिवार या अपने लवर के साथ रेस्टोरेंट में खाने का आनंद तो लेते ही होंगे।
Credit: Istock
हर बार आपका दिल करता होगा कि किसी यूनिक रेस्टोरेंट में जाकर नास्ता, लंच या डिनर करें।
Credit: Istock
लेकिन, क्या करें जब सब रेस्टोरेंट एक ही जैसे हों।
Credit: Istock
तो कोई बात नहीं आज हम आपको ऐसे जबरदस्त रेस्टोरेंट के बारे में बताते हैं, जो पानी में तैरता है।
Credit: Istock
है न आनोखा रेस्टोरेंट। तो अब आपको ये भी बताते हैं ये तैरता हुआ रेस्तरां किस शहर में है।
Credit: Istock
तो आनोखा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट बिहार की राजधानी पटना में गंगा नदी पर मिलता है।
Credit: Istock
इस तैरते रेस्तरां में 75 लोगों के बैठने की कैपिसिटी है।
Credit: Istock
आप गंगा की लहरों पर घूमने के साथ-साथ रेस्टोरेंट का भी आनंद ले सकते हैं।
Credit: Istock
आप रिंग सेरेमनी, बर्थडे या किसी भी पार्टी के लिए पूरे बोट को बुक करा सकते हैं।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स