Aug 4, 2024

​UP का सबसे जहरीला सांप, डस लिया तो 40 मिनट में जिंदगी खत्म

Maahi Yashodhar

यूपी में हर साल सांप के डसने से 15 से 20 लोगों की जान चली जाती है।

Credit: AI-Image

खासकर यह घटना मॉनसून के दौरान होती है।

Credit: AI-Image

यूपी का सोनभद्र अपने जंगल, पहाड़ और औद्योगिक इकाइयों के लिए फेमस है।

Credit: AI-Image

सोनभद्र के जंगलों में कोबरा, करैत और रसेल वाइपर बहुतायत में पाए जाते हैं।

Credit: AI-Image

​इन सांपों में इतना जहर होता है कि एक घंटे में ही लोगों की मौत हो जाती है।

Credit: AI-Image

यहां रसेल वाइपर भी पाए जाते हैं। इसके डसने से 40 मिनट के अंदर लोगों की जान चली जताी है।

Credit: AI-Image

आपको बता दें इन रसेल वाइपर की प्रजाती यूपी के सिर्फ सोनभद्र में ही पाई जाती है।

Credit: AI-Image

रसेल वाइपर देखने में एकदम अजगर की तरह लगता है। इसे अलग-अलग नामों से जाना जाता है।

Credit: AI-Image

इसके साथ ही यह विश्व के सबसे जहरीले सांपों में गिना जाता है।

Credit: AI-Image

इसके शरीर पर छल्ले जैसी गोल जंजीर जैसी आक्रति बनी होती है। यह दिखने में काफी मोटा होता है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: Paris Olympic में दो मेडल जीतने वाली मनु भाकर के कोच जसपाल राणा पर बना यह गाना सुना आपने