​पार्टनर के साथ ऋषिकेश के इन 5 जगहों को करें एक्सप्लोर

Maahi Yashodhar

Feb 10, 2024

​अगर आप वैलेंटाइन डे पर पार्टनर के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ऋषिकेश जाएं।

Credit: Twitter

​ऋषिकेश में घूमने के लिए कई सारी जगहें हैं, जो आपके पार्टनर को खूब पसंद आएंगी।

Credit: Twitter

लेकिन यहां के खूबसूरत झरनों की बात ही अलग है। यहां आने के बाद आपका जाने का मन नहीं करेगा।​

Credit: Twitter

​चलिए बताते हैं ऋषिकेश के उन झरनों के बारे में, जिनका नाम आपने कम ही सुना होगा।

Credit: Twitter

​नीरगढ़ वॉटरफॉल

नीरगढ़ वाटरफॉल को नीर गड्डु वाटरफॉल के नाम से भी जाना जाता है। यहां आप ट्रेकिंग भी कर सकते हैं। यकीन मानिए इस झरने का जादू ऐसा है कि आप इसकी सुंदरता में खो जाएंगे।

Credit: Twitter

पटना वॉटरफॉल

ऋषिकेश के इस झरने का नाम पटना है। घने जंगलों के बीच इस झरने का आकर्षण बेहद गहरा है। पटना वाटरफॉल का पानी गिरकर नीचे एक पूल बनाता है। इसमें आप नहा भी सकते हैं।

Credit: Twitter

हिमशैल वॉटरफॉल

हिमशैल झरना ऋषिकेश के उन झरनों में से है, जिसे देखना किसी खूबसूरत सपने के पूरा जैसा होना है। यहां पर एक गुफा भी है, जो यात्रियों के बीच काफी फेमस है।

Credit: Twitter

गरुड़चट्टी वॉटरफॉल

इस झरने के पास में ही गरुड़चट्टी मंदिर भी है, जिसको आप देख सकते हैं। ये झरना बहुत बड़ा नहीं है, लेकिन गरुड़चट्टी वाटरफॉल अपनी सुंदरता के लिए काफी फेमस है।

Credit: Twitter

​फूल चट्टी वॉटरफॉल

फूल चट्टी वाटरफॉल के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। पहाड़ों और घने जंगल के बीच स्थित इस झरने की खूबसूरती देखने लायक है। इसे देखे बिना आपकी ऋषिकेश की यात्रा अधूरी रह जाएगी।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​देहरादून का 'मिनी थाइलैंड' जहां आने के बाद लौटने का नहीं होगा मन

ऐसी और स्टोरीज देखें