क्यों खास है वाराणसी का अस्सी घाट, जानिए वजह

Maahi Yashodhar

Mar 21, 2024

वाराणसी में वैसे तो कई घाट हैं और इन घाटों का अपना अलग महत्व भी है।

Credit: iStock

दिल्ली के 13 मशहूर बाजार

इन्हीं घाटों में से एक है अस्सी घाट, इसे वाराणसी का दिल भी कहा जाता है।

Credit: iStock

मान्यता है कि भगवान शिव ने यहीं 80 दैत्यों का वध किया था, यही इसके नाम की वजह है।

Credit: iStock

आपको बता दें कि वाराणसी के इसी घाट पर अस्सी नदियां आपस में मिलती हैं।

Credit: iStock

वहीं आप इस घाट से वाराणसी के दूसरे सभी घाट देख सकते हैं।

Credit: iStock

यहां हर शाम होने वाली आरती मन को सुकून देती है।

Credit: iStock

यही अस्‍सींगमेश्‍वारा का मंदिर है, इन्हें गंगा सहित अस्सी नदियों के मिलन का देव माना जाता है

Credit: iStock

वाराणसी में ही भगवान काशी विश्वनाथ का मंदिर है।

Credit: iStock

यहीं कवि गोस्वामी तुलसीदास ने रामचरितमानस ग्रंथ की रचना की थी।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: UP के 7 जिलों से पैदल जा सकते हैं विदेश, लगेंगे बस 20 मिनट

ऐसी और स्टोरीज देखें