Oct 26, 2023
हम सभी जानते हैं कि वाराणसी में गंगा आरती होने का इतिहास सालों पुराना है। यहां पर रोज सूर्यास्त के बाद भव्य आरती का आयोजन होता है।
Credit: istock
साल 1991 में वाराणसी में गंगा आरती की शुरुआत हुई थी, तब से दशाश्वेमेध घाट पर सूर्यास्त के बाद गंगा आरती की जा रही है।
Credit: istock
लेकिन 32 सालों में ऐसा चौथी बार होगा कि गंगा आरती से जुड़ी ये परंपरा फिर टूटने वाली है।
Credit: istock
28 अक्टूबर के दिन सूर्यास्त के बाद होने वाली यह गंगा आरती दोपहर में ही की जाएगी।
Credit: istock
दरअसल 28 अक्टूबर को चंद्र ग्रहण लगने वाला है, इस कारण गंगा आरती दोपहर में ही होगी।
Credit: istock
चंद्रग्रहण 28 अक्टूबर को रात के 1:05 बजे लग रहा है।
Credit: istock
28 अक्टूबर के दिन ग्रहण से नौ घंटे पहले लगने वाले सूतक काल के पहले गंगा आरती का आयोजन होगा।
Credit: istock
आरती का समय दोपहर के 2:30 बजे से 3:30 बजे तक होगा।
Credit: istock
इससे पहले 16 जुलाई 2019 को भी चंद्रग्रहण के कारण गंगा की आरती दोपहर में हुई थी
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स