​खत्‍म होने वाला है इंतजार जल्‍द ही Delhi-Dehradun Expressway पर पर दौड़ेंगी गाड़ियां

Shashank Shekhar Mishra

Jan 12, 2024

दिल्‍ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर का निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहा है।

Credit: istock

​दिल्‍ली-देहरादून एक्‍सप्रेसवे

6 लेन वाले दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से दिल्‍ली और देहरादून की दूरी 39 किलोमीटर तक कम हो जायेगी।​

Credit: istock

दिल्ली

दिल्‍ली-देहरादून एक्‍सप्रेसवे दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होता है, और बागपत, शामली और सहारनपुर होते हुए देहरादून तक जाएगा।

Credit: istock

​दिल्‍ली-देहरादून एक्‍सप्रेसवे का निर्माण तीन चरणों में किया जा रहा है।

Credit: istock

​देहरादून

पहला चरण अक्षरधाम और कुंडली पलवल एक्‍सप्रेस-वे को जोड़ेगा और इस चरण के मार्च, 2024 तक खुलने की पूरी उम्‍मीद है।

Credit: istock

पहले चरण की कुल लंबाई 31.6 किलोमीटर है और इसमें से करीब 18 किलोमीटर हिस्‍सा एलिवेटिड है।

Credit: istock

​दिल्‍ली-देहरादून एक्‍सप्रेसवे

इस एक्‍सप्रेसवे का पहला एलिवेटिड सेक्‍शन पंचलोक गांव तक जाता है और दूसरा एलिवेटिड सेक्‍शन ईस्‍टर्न पेरिफल एक्‍सप्रेसवे तक जाता है।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सबसे साफ शहरों में 7वीं बार इंदौर ने मारी बाजी, जानें दिल्ली किस पायदान पर

ऐसी और स्टोरीज देखें