Jan 12, 2024
Credit: istock
6 लेन वाले दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से दिल्ली और देहरादून की दूरी 39 किलोमीटर तक कम हो जायेगी।
Credit: istock
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होता है, और बागपत, शामली और सहारनपुर होते हुए देहरादून तक जाएगा।
Credit: istock
Credit: istock
पहला चरण अक्षरधाम और कुंडली पलवल एक्सप्रेस-वे को जोड़ेगा और इस चरण के मार्च, 2024 तक खुलने की पूरी उम्मीद है।
Credit: istock
Credit: istock
इस एक्सप्रेसवे का पहला एलिवेटिड सेक्शन पंचलोक गांव तक जाता है और दूसरा एलिवेटिड सेक्शन ईस्टर्न पेरिफल एक्सप्रेसवे तक जाता है।
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स