Aug 17, 2024
दुनिया का इकलौता गांव, जहां कभी नहीं होती बारिश
Maahi Yashodharक्या आप जानते हैं कि एक ऐसा भी गांव है, जहां कभी भी बारिश नहीं पड़ती है ?
अगर नहीं, तो आइए आज ऐसे ही एक गांव के बारे में आपको बताते हैं।
खुल गया अमृत उद्यानयह खूबसूरत गांव पहाड़ी पर वसा हुआ है, जहां कभी भी बारिश नहीं होती है।
यह समुद्र तल से 3,200 मीटर की ऊंचाई पर है, जो काफी गर्म इलाका है।
यहां सर्दियों में कड़ाके की ठंड पड़ती और गर्मी के मौसम में भयंकर गर्मी भी पड़ती है।
लेकिन, अब सवाल ये हैं कि यहां बारिश क्यों नहीं होती है?
तो बता दें कि यह गांव काफी ऊंचे पहाड़ी पर और बादलों से नीचे बसा है।
बादलों के इस गांव से नीचे होने के कारण जो बारिश होती है वह नीचे ही होती है, गांव में नहीं।
यमन के सना के पश्चिम में हरज क्षेत्र में 'अल-हुतैग गांव' है, जहां कभी बारिश नहीं होती है।
Thanks For Reading!
Next: मसालों की नगरी कहलाता है भारत का ये शहर, जानिए नाम
Find out More