Nov 11, 2024
दिल्ली के लोधी गार्डन का पुराना नाम क्या है? जानें जवाब
Maahi Yashodharआपने दिल्ली के लोधी गाडर्न के बारे में तो जरूर सुना होगा।
लेकिन, क्या आप जानते हैं कि लोधी गार्डन का पुराना नाम क्या है ?
दिल्ली का लोधी गार्डन कुल 90 एकड़ में फैला हुआ है।
यहां सय्यद वंश के अंतिम शासक अला-उद-दीन आलम शाह ने अपने पिता मोहम्मद शाह की कब्र बनाई थी।
इस गार्डन का उद्घाटन साल 1936 में हुआ था।
पहले यह एक गांव था। जिसे बाद में मार्क ऑफ विलिंगडन की पत्नी लेडी विलंगडन ने बसाया गया था।
बता दें कि इसे पहले लेडी विलिंगडन पार्क नाम दिया गया था।
लेकिन, आजादी के बाद इसका नाम बदलकर लोदी गार्डन कर दिया गया।
यहां चतुर्भुजाकार संरचना है, जहां बाबार द्वारा इब्राहिम लोधी की हार की गाथा लिखी गई है।
Thanks For Reading!
Next: साड़ियों के लिए मशहूर है ये शहर, जानें नाम
Find out More