Nov 26, 2024
1972 में शिमला समझौते से पहले लाइन ऑफ कंट्रोल-LOC का नाम क्या था
Digpal Singhभारत और पाकिस्तान के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा के अलावा LOC भी है।
पाकिस्तान ने जिन इलाकों में अवैध कब्जा किया है, वहां दोनों देशों के बीच LOC है।
उदयपुर की कहानीलेकिन LOC का नाम हमेशा से यही नहीं था, बल्कि पहले इसे सीजफायर लाइन कहते थे।
1948 में सिक्योरिटी काउंसिल रेज्योल्यूशन के तहत सीजफायर लाइन बनाई गई थी।
1972 के शिमला समझौते में इसी सीजफायर लाइन को LOC माना गया।
इस समझौते में कहा गया कि कोई भी पक्ष एकतरफा कार्रवाई करके LOC को नहीं बदलेगा।
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में POK के साथ सीमा को LOC कहा जाता है।
Thanks For Reading!
Next: ये है गुजरात का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन, 150 साल से ज्यादा है पुराना
Find out More