Jan 14, 2024

शिमला में ही नहीं इन शहरों में भी चलती है टॉय ट्रेन, आज जान लीजिए नाम

Varsha Kushwaha

अक्सर लोग शिमला घूमने जाते हैं, क्योंकि वहां टॉय ट्रेन की सेवा उपलब्ध है।

Credit: iStock

शहरों की ताजा खबरें

टॉय ट्रेन के साथ खूबसूरत वादियों का सफर लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है।

Credit: iStock

लेकिन क्या आप जानते हैं कि शिमला के अलावा भी कई शहर ऐसे है, जहां टॉय ट्रेन उपलब्ध है।

Credit: iStock

अगर नहीं तो ये ताजुब की बात नहीं है। बहुत कम लोग है जो इस बारे में जानते हैं।

Credit: iStock

आइए बताएं उन शहरों के नाम जहां आप टॉय ट्रेन का लुत्फ खूबसूरत नजारों के साथ उठा सकते हैं।

Credit: iStock

दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे

​यहां नए जलपाइगुड़ी से से दार्जिलिंग तक एक टॉय ट्रेन कुछ देर के लिए चलाई जाती है। इसमें आप जॉय राइड का मजा ले सकते हैं। ​

Credit: iStock

माथेरान टॉय ट्रेन

​ये ट्रेन नेरल और माथेरान के बीच में चलती है, जो 804 मीटर की ऊंचाई पर है। ​

Credit: iStock

निलिगिरी माउंटेन रेलवे

​यहां चलने वाली ट्रेन को ऊटी टॉय ट्रेन के नाम से जाना जाता है। ये ट्रेन सबसे खास है क्योंकि ये 16 सुरंगों और 250 पुलों से होते हुए चाय के बागानों से गुजरती है। ​

Credit: iStock

​कांगड़ा घाटी ट्रेन ​

ये ट्रेन पठानकोट से लेकर जोगिंदर नगर तक जाती है और उच्च पुल, सुरंगों से होते हुए कांगड़ घाटी से गुजरती है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: यूपी में खिचड़ी तो गुजरात में किस नाम से जाना जाता है यह पर्व, नाम नहीं जानते होंगे