भारत का दूसरा सबसे बड़ा बांध किस शहर में है?

Jan 04, 2025

भारत का दूसरा सबसे बड़ा बांध किस शहर में है?

Varsha Kushwaha
वर्तमान समय में भारत में कुल 5,334 बांध है।

​वर्तमान समय में भारत में कुल 5,334 बांध है। ​

Credit: Social Media

इन बांध के माध्यम से बाढ़ के दौरान पानी के प्रवाह को नियंत्रित करना आसान होता है।

​इन बांध के माध्यम से बाढ़ के दौरान पानी के प्रवाह को नियंत्रित करना आसान होता है। ​

Credit: Social Media

साथ ही इसके माध्यम से पनबिजली का उत्पादन भी किया जाता है।

​साथ ही इसके माध्यम से पनबिजली का उत्पादन भी किया जाता है। ​

Credit: Social Media

​इसकी सहायता से गांवों और शहरों को पानी प्रदान किया जाता है। ​

Credit: Social Media

You may also like

गाजियाबाद में यहां मिलता है गजब का आलू च...
​कश्मीर का प्रवेश द्वार है ये जिला, बर्फ...

​भारत का सबसे बड़ा बांध उत्तराखंड के टिहरी में स्थित टिहरी बांध है। ​

Credit: Social Media

​लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत का दूसरा सबसे बड़ा बांध कौन सा है?​

Credit: Social Media

​बहुत कम लोगों को दूसरे बांध का नाम मालूम है, तो आइए आपको उसके बारे में बताएं - ​

Credit: Social Media

​भारत का दूसरा सबसे बड़ा बांध हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में सतलुज नदी पर स्थित है। ​

Credit: Social Media

​इस बांध का नाम भाखड़ा नांगल बांध है। इसकी ऊंचाई 225 मीटर है और लंबाई 520 मीटर है।​

Credit: Social Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: गाजियाबाद में यहां मिलता है गजब का आलू चाट, 30 रुपये में जबरदस्त स्वाद

ऐसी और स्टोरीज देखें