Dec 16, 2023

​यूपी का ये शहर कहलाता है पूर्वांचल का प्रवेश द्वार, नाम जान रह जाएंगे दंग

Varsha Kushwaha

उत्तर प्रदेश भारत का चौथा सबसे बड़ा राज्य है।

Credit: Times-Now-Navbharat

शहरों की ताजा खबरें

पहले नंबर पर सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य भी यूपी ही है।

Credit: Times-Now-Navbharat

यूपी के हर शहर की अपनी एक पहचान और विशेषता है।

Credit: Times-Now-Navbharat

क्या आप जानते हैं राज्य में एक जिला ऐसा भी है, जिसे पूर्वांचल का प्रवेश द्वार कहा जाता है।

Credit: Times-Now-Navbharat

शहर के नाम से पहले आपके लिए ये जानना आवश्यक है कि पूर्वांचल है क्या?

Credit: Times-Now-Navbharat

पूर्वांचल उत्तर और मध्य भारत का एक हिस्सा है। ये यूपी के पूर्वी क्षेत्र में स्थित है।

Credit: Times-Now-Navbharat

इसके उत्तर में नेपाल, पूर्व में बिहार, पश्चिम में अवध और दक्षिण में बघेलखंड क्षेत्र है।

Credit: Times-Now-Navbharat

जिस शहर की हम बात कर रहे हैं वो यूपी का बाराबंकी जिला है।

Credit: Times-Now-Navbharat

इस शहर को पूर्वांचल का प्रवेश द्वार कहा जाता है।

Credit: Times-Now-Navbharat

Thanks For Reading!

Next: लखनऊ के इन ढाबों का खाना है बेस्ट, देसी अंदाज के हो जायेंगे फैन