​एमपी के इस शहर में लगता है गधों का मेला, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

Pushpendra kumar

Oct 7, 2023

गधों का मेला

भारत में हर महीने हाट बाजार के अलावा कहीं न कहीं मेला जरूर लगता है, जिसको देखने के लिए बड़ी सख्या में लोग जाते हैं।

Credit: Social-Media

पशुओं का मेला

लेकिन आज हम इंसानों के मेले से हटकर पशुओं के मेले के बारे में बताएंगे,जिसकी कहानी सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

Credit: Social-Media

Weather News Today

​ औरंगजेब था गधों का शौकीन​

इस​ मेले की परंपरा मुगल बादशाह औरंगजेब ने शुरू की थी। लोग बताते हैं इसी मेले से उसने अपनी मुगल सेना के बेड़े में गधे और खच्चर शामिल किए थे।

Credit: Social-Media

​खच्चरों का मेला​

तो चलिए आज हम मशहूर गधों के मेले के बारे में बताएंगे, जहां देश के कोने-कोने से खच्चरों के शौकीन यहां पहुंचते हैं।

Credit: Social-Media

​चित्रकूट में मेला लगता है मेला​

तो ये ऐतिहासिक गधों का मेला मध्य प्रदेश के जिले के सतना की धार्मिक नगरी चित्रकूट में मेला लगता आ रहा है। यहां अलग-अलग राज्यों से व्यापारी गधे-खच्चर लेकर आते हैं।

Credit: Social-Media

​1.50 लाख रुपये के मिलते हैं गधे​

कद-काठी,रंग और नस्लों के इन गधों-खच्चरों की कीमत 10 हजार रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये तक बोली लगती है।

Credit: Social-Media

औरंगजेब ने आयोजित किया मेला

कहते हैं मुगल बादशाह औरंगजेब की सेना में जब असलहा और रसद ढोने वालों कमी हो गई तो पूरे इलाके से गधों खच्चरों को पालकों से इसी मैदान में इकट्ठा होने के लिए कहा गया। औरंगजेब ने यहीं गधों की खरीदारी शुरू की।

Credit: Social-Media

​दीपावली के बाद सजता है बाजार​

दीपावली के दूसरे दिन से चित्रकूट की मंदाकिनी नदी के किनारे यह 3 दिवसीय मेला लगाया जाता है। 3 दिन के मेले में लाखों का कारोबार होता है।

Credit: Social-Media

गधों खच्चरों का क्रेज हुआ कम

हालांकि, मेले के व्यवस्थापक कहते हैं कि आधुनिकता के दौर में मशीनों ने ट्रांसपोर्टेशन की जगह ले ली है। लिहाजा, गधों और खच्चरों की कीमतें और मुनाफा कम हो गया है।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​इस शहर में खुला था भारत का पहला सिनेमाघर, बेहद मॉडर्न है ये सिटी​

ऐसी और स्टोरीज देखें