Nov 13, 2024
बिहार का सबसे साफ शहर कौन सा है, जानिए टॉप 25 नाम
Digpal Singhस्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में पटना बिहार में नंबर 1 और देश में 77वें नंबर पर है।
स्वच्छ सर्वे में देशभर के 1 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों को रखा जाता है।
दिल्ली के पॉश इलाकेपटना के अलावा बिहार का कोई भी शहर टॉप 100 में जगह नहीं बना पाया।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में गया देश में 272, बक्सर 299 और दरभंगा 313 नंबर पर रहा।
बेगुसराय 349, कटिहार 352, बेतिया 358, समस्तिपुर 359 और हाजीपुर 360 नंबर पर रहा।
मोतिहारी 363, औरंगाबाद 368, छपरा 384, मुजफ्फरपुर 388 और बिहारशरीफ 391 नंबर पर रहे।
मुंगेर को 396, सहरसा 397, आरा 398, पूर्णिया 399 और किशनगंज को 405 नंबर पर रखा गया।
सासाराम 423, मधुबनी 424, जहानाबाद 425 और बगाह स्वच्छ सर्वेक्षण में 428 नंबर पर रहे।
स्वच्छ सर्वेक्षण में सिवान 430 और सीतामढ़ी 433 नंबर पर रहे।
Thanks For Reading!
Next: ये है बिहार का सबसे अमीर जिला, हर एक शख्स है लखपति
Find out More